-
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मायावती (Mayawati) , अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बीच कुर्सी की लड़ाई रहेगी। यूपी विधानसभा का इतिहास देखें तो कोई भी पार्टी लगातार दो बार सत्ता हासिल करने में नाकामयाब रही है। राज्य पिछले 30 सालों में 7 लोगों को सीएम की कुर्सी पर बिठा चुका है। आइए जानते हैं इनमें से किस मुख्यमंत्री के पास हैं कितने के और कौन से हथियार:
-
भारतीय जनता पार्टी का बड़ा नाम रहे कल्याण सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह दो बार उत्तर प्रदेश के सीएम बने। उन्होंने 2009 में जो आखिरी बार चुनावी हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास 20 हजार रुपए की कीमत वाली एसबीबीएल गन है।
-
समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मैनपुरी से लोकसभा सांसद मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के सीएम बने। चुनावी हलफनामों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव के नाम पर कोई हथियार नहीं है।(यह भी पढ़ें: राजा भैया से मुख्तार अंसारी तक, जानिए किस वीआईपी नंबर की गाड़ियों से चलते हैं यूपी के ये 7 बाहुबली नेता )
-
राजनाथ सिंह भी यूपी के सीएम रह चुके हैं। वह 2000-2002 तक करीब डेढ़ साल के लिए मुख्यमंत्री रहे। राजनाथ सिंह के 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 10 हजार रुपए की .32 बोर की एक रिवाल्वर और उतने ही कीमत की एक दो नली बंदूक है।
-
बसपा चीफ मायावती 4 बार यूपी की सीएम बनीं। फिलहाल वह किसी सदन की सदस्य नहीं हैं। आखिरी बार राज्यसभा के लिए मायावती ने जो अपना हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि वह करीब पांच हजार रुपए की कीमत का रिवॉल्वर रखती हैं। (यह भी पढ़ें: मायावती से भी अमीर हैं BSP के ये विधायक, जानिए कौन हैं सबसे ज्यादा संपत्ति वाले यूपी के 7 MLA)
-
कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी में जा चुके जगदम्बिका पाल एक दिन के लिए यूपी के सीएम बने थे। पाल के 2019 वाले चुनावी हलफनामे पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि उनके पास एक रिवाल्वर है जिसकी कीमत उन्होंने २ हजार बताई है। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि उनके पास एक गन और एक राइफल भी है जिसकी कीमत क्रमश: उन्होंने डेढ़ हजार और दो हजार बताई है।
-
अखिलेश यादव 2012 से 2017 तक यूपी के सीएम रहे। अपने पिता की तरह वह भी किसी तरह का कोई हथियार नहीं रखते। (यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव से मायावती और मुलायम तक, यूपी के इन 8 नेताओं के नाम नहीं कोई अपनी कार )
-
योगी आदित्यनाथ वर्तमान में यूपी के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने 2017 में जो चुनावी हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास करीब एक लाख की एक रिवाल्वर और 80 हजार की एक राइफल है। (यह भी पढ़ें: मुलायम फैमिली ही नहीं यूपी के इन परिवारों में भी है नेताओं की भरमार, कोई पीएम तो कोई रहा सीएम)