-
UP Assembly Elections: यूपी में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जहां मायावती (Mayawati) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की कोशिश होगी कि वह सत्ता में वापसी करें तो वहीं योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपनी कुर्सी बचाने के लिए चुनाव में पूरा जोर लगाएंगे। बात कांग्रेस की करें तो वह लड़ाई से बाहर नजर आती है। पिछले 7 सालों में यूपी में कई चर्चित कांग्रेसी नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ बड़े नामों पर एक नजर:
-
केंद्र में मंत्री रह चुके जितिन प्रसाद ने इसी साल जून के महीने में बीजेपी जॉइन कर ली। जितिन समेत उनका परिवार पुराना कांग्रेसी रहा है। (यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव से मायावती और मुलायम तक, यूपी के इन 8 नेताओं के नाम नहीं कोई अपनी कार )
-
जगदम्बिका पाल यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद थे। वह एक दिन के लिए यूपी के सीएम भी बने थे। 2014 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली। (यह भी पढ़ें: मुलायम फैमिली ही नहीं यूपी के इन परिवारों में भी है नेताओं की भरमार, कोई पीएम तो कोई रहा सीएम)
-
रीता बहुगुणा जोशी भी पुरानी कांग्रेसी रही हैं। उनके पिता और भाई कांग्रेस के बड़े नेताओं में रहें। रीता को आलाकमान ने महिला कांग्रेस का अध्यक्ष भी बनाया था। हालांकि सबको चौंकाते हुए उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी। मौजूदा समय में वह प्रयागराज से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सांसद हैं।(यह भी पढ़ें: राजा भैया से मुख्तार अंसारी तक, जानिए किस वीआईपी नंबर की गाड़ियों से चलते हैं यूपी के ये 7 बाहुबली नेता
-
अमेठी के डा. संजय सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे पुत्र संजय गांधी के दोस्त रहे हैं। संजय गांधी को अमेठी ले जाकर उन्हें लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने वाले रहे हैं। 2019 में डा. संजय सिंह ने 40 साल पुरानी अपनी पार्टी कांग्रेस छोड़ दी और बीजेपी में चले गए।
-
बीजेपी में शामिल होने वाले यूपी में कांग्रेस का बड़ा नाम राजकुमारी रत्ना सिंह का भी है। रत्ना सिंह ने अक्टूबर 2019 को बीजेपी ज्वाइन की थी। रत्ना सिंह तीन बार प्रतापगढ़ से लोकसभा सांसद रही हैं।(यह भी पढ़ें: राजा भैया संग मशहूर है रत्ना सिंह की दुश्मनी, जानिए दोनों के पास हैं कितने के और कौन से असलहे)
-
रत्ना सिंह के पिता राजा दिनेश सिंह भी कांग्रेस में थे और इंदिरा गांधी के बेहद करीबी भी रहे। वह विदेश मंत्री रह चुके थे। (यह भी पढ़ें: पिछले 30 सालों में ये 7 नेता बने यूपी के सीएम, कार सिर्फ योगी आदित्यनाथ के नाम)
-
भोजपुरी फिल्मों से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले रवि किशन गोरखपुर से लोकसभा सांसद हैं। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदस्यता ले ली थी।(यह भी पढ़ें: मायावती से भी अमीर हैं BSP के ये विधायक, जानिए कौन हैं सबसे ज्यादा संपत्ति वाले यूपी के 7 MLA)
-
Photos: Social Media And PTI