-
Mulayam Singh Yadav Vs Mayawati vs Akhilesh yadav: देश में तमाम ऐसे राजनेता हैं जिनके पास लग्जरी गाड़ियों का जखीरा है। वहीं कुछ नेता ऐसे भी हैं जो घूमते तो हैं आलीशान गाड़ियों में लेकिन उनके पास अपनी कोई कार नहीं है। आइए डालते हैं यूपी के ऐसे ही कुछ चर्चित राजनेताओं पर एक नजर:
-
2019 में चुनाव आयोग को दिये अपने हलफनामे में मुलायम सिंह यादव ने अपनी संपत्ति करीब 20 करोड़ रुपए बताई थी। लेकिन इसी हलफनामे में उन्होंने कहा था कि उनके पास कोई कार नहीं है।
-
बसपा चीफ और यूपी की पूर्व सीएम मायावती के पास भी अपनी कोई कार नहीं है। इस बात की जानकारी मायावती ने खुद अपने चुनावी हलफनामों में दी है।
-
अखिलेश यादव भी यूपी के सीएम रह चुके हैं। मुलायम और मायावती की तरह वह भी बे’कार’ हैं। सपा प्रमुख के पास भी अपनी कोई कार नहीं है।
-
ना सिर्फ अखिलेश यादव बल्कि उनकी पत्नी डिंपल यादव के नाम पर भी कोई कार नहीं है। 2019 में डिंपल ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था उसमें इस बात की जानकारी दी थी।
-
राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी पूर्व पीएम चरण सिंह के पोते और अजीत सिंह के बेटे हैं। उन्होंने भी चुनाव आयोग को बताया है कि वह बिना कार वाले हैं।
-
कभी मायावती के बेहद भरोसेमंद रहे स्वामी प्रसाद मौर्य अब बीजेपी में हैं। बसपा सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे स्वामी प्रसाद के पास भी अपनी कोई कार नहीं है।
-
योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री और लखनऊ के सरोजिनी नगर से बीजेपी एमएलए स्वाति सिंह के पास भी कोई कार नहीं है। उनके पास वाहन के नाम पर २० हजार के मूल्य की एक स्कूटी है।
-
रायबरेली से बाहुबली नेता अखिलेश सिंह की बेटी अदिती सिंह बी राजनीति में हैं। वह रायबरेली से कांग्रेस की विधायक हैं। अदिति ने 2017 में अपनी संपत्ति का ब्योरा देते हुए बताया था कि उनके पास कोई कार नहीं है।
-
Photos: Agency And Social Media
