-
UP Top 7 Richest MLA: बसपा (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) पर अकसर उनकी संपत्ति को लेकर विरोधी दल के लोग निशाना साधते रहते हैं। मायावती ने आखिरी बार चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 111 करोड़ रुपए के करीब बताई थी। हालांकि उनके एक विधायक के पास उनसे भी ज्यादा संपत्ति हैं। आइए जानते हैं यूपी के ७ सबसे अमीर विधायकों के नाम और कितनी है उनकी पास संपत्ति :
-
आजमगढ़ से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली मुबारकपुर सीट से बीएसपी के एमएलए हैं। वह मौजूदा विधानसभा के सबसे अमीर मेंबर हैं। उनके पास कुल संपत्ति 118 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है।( यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
विनयशंकर तिवारी , बीएसपी: 67 करोड़ रुपए
-
रानी पक्षलिका सिंह, बीजेपी: 58 करोड़ रुपए
-
नंद गोपाल नंदा, बीजेपी: 57 करोड़ रुपए (यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव से मायावती और मुलायम तक, यूपी के इन 8 नेताओं के नाम नहीं कोई अपनी कार )
-
अजय प्रताप सिंह, बीजेपी: 49 करोड़ रुपए
-
सुचिश्मिता मौर्य, बीजेपी: 46 करोड़ रुपए (यह भी पढ़ें: मुलायम फैमिली ही नहीं यूपी के इन परिवारों में भी है नेताओं की भरमार, कोई पीएम तो कोई रहा सीएम)
-
उमाशंकर सिंह, बीएसपी: 40 करोड़ रुपए(यह भी पढ़ें: पिछले 30 सालों में ये 7 नेता बने यूपी के सीएम, कार सिर्फ योगी आदित्यनाथ के नाम)
-
ऊपर दिये गए विधायकों की संपत्ति का ब्यौरा उनके द्वारा 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान दिये गए उनके हलफनामे से लिया गया है। (यह भी पढ़ें: राजा भैया से मुख्तार अंसारी तक, जानिए किस वीआईपी नंबर की गाड़ियों से चलते हैं यूपी के ये 7 बाहुबली नेता )
