-
उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। आज वह वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल कर रहे हैं। (PTI Photo)
-
लेकिन इससे पहले उन्होंने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। यहां उन्होंने पूरे विधि विधान से गंगा पूजन किया। पीएम ने इसके बाद मंत्रोच्चार के साथ गंगा आरती भी की। (PTI Photo)
-
गंगा सप्तमी घाट पर बने विशेष घाट पर वैदिक ब्राह्मणों के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया और पूरी श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना की। (PTI Photo)
-
इस दौरान घाट पर मौजूद हजारों लोगों ने ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। वहीं, क्रूज पर सवार होकर पीएम मोदी नमो घाट पहुंचे थे। (PTI Photo)
-
गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन पूजन के लिए रवाना हो गए। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। (PTI Photo)
-
बता दें, 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद वह देश के प्रधानमंत्री बने। (PTI Photo)
-
फिर, 2019 में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पेश की और जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। अब वह लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरी बार नामांकन दाखिल कर रहे हैं।(PTI Photo)
-
नामांकन के दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, करीब 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और कई बड़े नेता भी वाराणसी पहुंचे। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: बेलीं रोटियां, परोसा खाना, पटना साहिब गुरुद्वारे में पीएम मोदी ने की सेवा, देखें तस्वीरें)
