-
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को हुए जूनियर डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर पूरा देश गुस्से में है। डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं और सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले की चांज चल रही है और ये केस सीबीआई के पास है। (PTI)
-
वहीं, जूनियर डॉक्टर के पिता का कहना है कि इस मामले में पूरा विभाग शामिल है। इसके लिए उन्होंने ममता बनर्जी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि, अभी तक कोई रिजल्ट नहीं मिला है जो इंक्वायरी चल रही है उसका भी अभी तक कोई नतीजा नहीं मिला। उम्मीद के अलावा क्या कर सकते हैं। (PTI)
-
जूनियर डॉक्टर के पिता का कहना है कि विभाग या कॉलेज से किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि, पूरा विभाग इसमें एक साथ मिला हुआ है। हमारी बेटी का शव सबसे पहले जला दिया गया जबकि श्मशान घाट पर तीन शव और भी थे। (PTI)
-
इसके साथ ही जूनियर डॉक्टर के पिता ने ये भी कहा कि, उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पूरा भरोसा था लेकिन अब वह भरोसा खो चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक निजी डायरी को लेकर खुलासा किया है। (PTI)
-
ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी एक निजी डायरी रखती थी और उनके पास उसका एक फटा हुआ पन्ना भी है। एनडीटीवी की रिपोर्ट की मानें तो ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बैग में हमेशा ये डायरी रखती थी। (PTI)
-
इस डायरी को लेकर वो अपनी बेटी को चिढ़ाते भी थे। पिता ने कहा कि, हम एक वयस्क महिला की निजी डायरी क्यों पढ़ेंगे? पिता के अनुसार, उनकी बेटी काम से लेकर पढ़ाई तक सबकुछ उनसे साझा करती थी। (PTI)
-
उनके पास बेटी की डायरी से एक फटे हुए टुकड़े की फोटो है। हालांकि, उनसे सीबीआई ने मना किया है कि वो किसी को न बताएं कि उसमें क्या लिखा है। (PTI)
-
बता दें कि, इस वक्त देश के हर कोने में लोगों में आक्रोश है। पश्चिम बंगाल, दिल्ली से लेकर देश के अन्य राज्यों में जूनियर डॉक्टर सड़कों पर हैं और अपने सहयोगी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। (PTI)