-
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को हुए रेप और मर्डर के मामले को लेकर देशभर में बवाल जारी है। डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर देश के अल-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। (Photo: PTI)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ये घटना घटी है, वहां एडमिशन के लिए होड़ मची रहती है? चलिए जानते हैं कि इस कॉलेज में MBBS की कितनी सीटें हैं और फीस क्या है? (Photo Source: Express)
-
बता दें, आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना सन 1886 में की गई थी। यह कॉलेज वर्ष 1916 से 2003 तक कलकत्ता विश्वविद्यालय के अधीन था। (Photo Source: rgkarmch.in)
-
यह कॉलेज वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से एफिलिएटेड था। कहा जाता है कि यह कॉलेज आधुनिक भारत के प्रमुख संस्थानों में से एक है। (Photo: PTI)
-
शुरुआती दौर में इसे ‘कलकत्ता स्कूल ऑफ मेडिसिन’ के नाम से जाना जाता था। इसका वर्तमान नाम 12 मई 1948 को डॉ राधा गोबिंद कर के सम्मान में दिया गया, जिन्होंने पहली बार इसकी कल्पना की थी। (Photo Source: Express)
-
आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नीट यूजी और पीजी के जरिए मिलता है। यहां अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई होती है। (Photo: PTI)
-
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस कॉलेज में MBBS की कुल 250 सीटें हैं। MBBS के अलावा इस कॉलेज में MD, MS और M. Ch मेडिकल कोर्स भी कराए जाते हैं। (Photo Source: rgkarmch.in)
-
फीस की बात करें तो 5 साल और 5 महीने की अवधि वाले MBBS कोर्स की एक साल की फीस 15,250 रुपये है। जबकि 3 साल के कोर्स MD और M.Ch की सालाना फीस 18 हजार रुपये और MS की फीस 36 हजार रुपये सालाना है।
(Photo Source: Express)
(यह भी पढ़ें: रांची के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ती हैं MS Dhoni की बेटी जीवा, जानिए कितनी है फीस)