-
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में भारत की मशहूर रेसलर विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल कर एक नई पहचान बनाई है। (PTI Photo)
-
खेल जगत में अपना परचम लहराने के बाद अब वह राजनीति में भी सफलता हासिल कर चुकी हैं। अब दिलचस्प बात ये है कि चुनाव जीतने के बाद विनेश की सैलरी क्या होगी? (PTI Photo)
-
बता दें, हरियाणा में एक विधायक (MLA) को हर महीने 60,000 रुपये की सैलरी मिलती है। इसके अलावा, उन्हें अलग-अलग मदों में कई भत्ते भी दिए जाते हैं। (PTI Photo)
-
जैसे उन्हें टेलीफोन के लिए 15,000 रुपये और ऑफिस खर्च के लिए 25,000 रुपये प्रति माह मिलता है। इसके साथ ही विधायकों को 10,000 रुपये का सत्कार भत्ता भी दिया जाता है। (PTI Photo)
-
इसके अलावा, रोजमर्रा के खर्चों के लिए उन्हें प्रतिमाह 30,000 रुपये अलग से दिए जाते हैं। साथ ही उनको विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के लिए हर महीने 60,000 रुपये का भत्ता मिलता है। (PTI Photo)
-
इतना ही नहीं, विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए उन्हें 15,000 रुपये का अतिरिक्त खर्च मिलता है। इसके अलावा हरियाणा से बाहर यात्रा के लिए प्रतिदिन 5,000 रुपये दिए जाते हैं। (PTI Photo)
-
इसके अलावा विनेश को अन्य विधायकों की तरह ग्रुप ए अधिकारियों की तरह मेडिकल सुविधाएं भी मिलेंगी। यात्रा की बात करें तो विधायकों को ट्रेन और फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में यात्रा करने की सुविधा मिलती है। (PTI Photo)
-
हरियाणा के विधायक हर साल 3 लाख रुपये तक मुफ्त यात्रा कर सकते हैं और उन्हें 18 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से सड़क यात्रा भत्ता भी मिलता है। इसके अलावा, उन्हें सालाना 15 लाख रुपये की ग्रांट भी मिलती है। (PTI Photo)
-
सैलरी और भत्ते के अलावा हरियाणा में विधायकों को चार पहिया वाहन के लिए 20 लाख रुपये तक का लोन मिलता है, जबकि घर के लिए 60 लाख रुपये का होम लोन दिया जाता है। वहीं, घर की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये भी मिलते हैं। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक, दशहरे के लंबे वीकेंड पर देखें ये टॉप इंडियन वेब सीरीज)