-

आज विजय दिवस की 54वीं वर्षगांठ है। इसी दिन 1971 में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेके थे और बांग्लादेश नया देश बना था। (Express photo by Partha Paul) Vijay Diwas: बंगाल का कसाई? 1971 में कितने बांग्लादेशी शरणार्थियों ने भारत में ली थी शरण, भर गए थे ये इलाके
-
विजय दिवस भारत के शौर्य, समर्पण और सैन्य कौशल का प्रतीक है। विजय दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को सेने के हैरतअंगे सैन्य प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें सामने आई है। (Express photo by Partha Paul)
-
विजय दिवस के उपलक्ष में सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय द्वारा कोलकाता के आरटीसीटी ग्राउंड (मंगल पांडेय ट्रेनिंग एरिया) में भव्य आयोजन किया जिसमें मिलिट्री टैटू में सेना के जवानों का हैरतअंगेज सैन्य प्रदर्शन देखने को मिला। (Express photo by Partha Paul)
-
इस समारोह में सेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर शो से लेकर घोड़ा दौड़ तक का शानदार प्रदर्शन कर 1971 के योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी। (Express photo by Partha Paul)
-
इस दौरान रोबोटिक डाग शो और मार्च पास्ट आदि का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस समारोह में सेना के युद्ध कौशल, पराक्रम और शौर्य का शानदार नजारा देखने को मिला। इस समारोह को देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए थे। (Express photo by Partha Paul)
-
इस कार्यक्रम की शुरुआत आर्मी कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों द्वारा प्रभावशाली फ्लाई पास्ट से हुई। (Express photo by Partha Paul)
-
इसके बाद सेना के घुड़सवारी दस्ता ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखा। (Express photo by Partha Paul)
-
इसके साथ ही इंडियन आर्मी के एविएटर्स ने युद्धाभ्यास का दमदार प्रदर्शन किया। (Express photo by Partha Paul)
-
इस दौरान कलारी पयट्टू, भांगड़ा गतका और झुंड ड्रेन का भी प्रदर्शन देखने को मिला। (Express photo by Partha Paul)
-
इसके अलावा पैराग्लाइडिंग करते हुए हजारों फीट से नीचे उतरने वाले स्काई डाइविंग टीम का प्रदर्शन भी कमाल का रहा। (Express photo by Partha Paul)
-
वहीं, सेना की बैंड टुकड़ी ने भी अपना शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इस दौरान देश भक्ति की धुन ने हर किसी के अंदर देश और सेना के पराक्रम के प्रति जोश भर दिया। (Express photo by Partha Paul)
-
इस समारोह में अत्याधुनिक सैन्य हथियारों की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी। (Express photo by Partha Paul)
-
सिख रेजिमेंट के जांबाज और घुड़सवारों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। (Express photo by Partha Paul) भारत ने 1971 की जंग में पाकिस्तान को कितनी जमीन वापस लौटाई थी, अब भी कितनी है उसके पास