-
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। घने कोहरे और धुंध से दिल्ली की हालत खराब हो गई है। वायु प्रदूषण के कारण दिल्लीवासियों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। प्रदूषण आज के समय में न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी एक गंभीर समस्या बन चुका है। वायु प्रदूषण में कई प्रकार के हानिकारक रसायन होते हैं, जो सांस, पानी और भोजन के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। ये रसायन शरीर के ऑर्गन और सिस्टम को नुकसान पहुंचाकर कई प्रकार की गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं। चलिए जानते हैं प्रदूषण में मौजूद कौन से केमिकल्स शरीर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। (Photo: REUTERS)
-
Particulate Matter (PM2.5 And PM10)
पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5 और PM10): ये छोटे कण सांस के जरिए फेफड़ों में जाकर दिल और फेफड़ों की बीमारियां पैदा करते हैं। (Photo: REUTERS) -
Nitrogen Dioxide (NO2)
नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO₂): यह वाहनों और इंडस्ट्रीज से निकलता है और सांस की समस्याएं और फेफड़ों में सूजन का कारण बनता है। (Photo: REUTERS) -
Sulfur Dioxide (SO2)
सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂): कोयला और तेल के जलने से निकलने वाली यह गैस श्वसन तंत्र (respiratory system) को नुकसान पहुंचाती है। (Photo: REUTERS) -
Carbon Monoxide (CO)
कार्बन मोनोऑक्साइड (CO): वाहनों से निकलने वाली यह गैस खून में ऑक्सीजन की कमी पैदा करती है। (Photo: REUTERS) -
Volatile Organic Compounds (VOC)
वोलाटाइल ऑर्गेनिक कम्पाउंड्स (VOCs): पेंट, कीटनाशकों (pesticides) और इंडस्ट्रियल वेस्ट से निकलने वाले ये रसायन अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों का कारण बनते हैं। (Photo: PTI) -
Ozone (O3)
ओजोन (O₃): सतह पर मौजूद यह गैस सांस और स्किन संबंधी समस्याएं पैदा करती है। (Photo: PTI) -
इन केमिकल्स से होने वाली बीमारियां
सांस की बीमारियां, जैसे – अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, फेफड़ों का संक्रमण; हृदय रोग, जैसे- दिल का दौरा और हाई ब्लड प्रेशर; आंखों में जलन, खुजली और लालिमा, सिरदर्द, थकान, डिप्रेशन, फेफड़ों और स्किन कैंसर। (Photo: PTI) -
समाधान
प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनें, घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें, और अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं। प्रदूषण से बचाव अपनाकर हम अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को सुरक्षित रख सकते हैं। (Photo: PTI)
(यह भी पढ़ें: जहरीली हवा से खुद को कैसे बचाएंगे? जब तक है प्रदूषण तब तक रोज करें ये 10 काम)