-
उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हैं जो अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से कुछ की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है। वहीं, 20 लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। इंडियन एक्सप्रेस द्वारा खींची गई इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो दिल दहला देंगी। (Express Photos: Abhinav Saha)
-
भगदड़ के बाद अस्पताल में लाशें बिखरी हुई नजर आईं। हॉस्पिटल के बाहर चीख पुकार मची हुई थी। जो तस्वीरें सामने आई हैं वो बेहद ही भयावह हैं। (Express Photos: Abhinav Saha)
-
अस्पताल के बाहर मृतकों और घायलों के परिजन विलाप करते नजर आएं। इस हादसे में कई लोगों का पूरा का पूरा परिवार ही खत्म हो गया है। (Express Photos: Abhinav Saha)
-
ये हाथरस के सरकारी अस्पताल के अंदर की तस्वीर हैं जिसे देख रूह कांप जाएगी। इन्हीं बर्फ की सिल्लियों पर सैकड़ों शव रखे गए थे। (Express Photos: Abhinav Saha)
-
इन बर्फ की सिल्लियां के आस पास खून के धब्बे अब भी साफ नजर आ रहे हैं। (Express Photos: Abhinav Saha)
-
भगदड़ वाली जगह से सबसे नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के बाहर लोग देर रात तक अपने लापता परिवार के सदस्यों की तलाश करते नजर आएं। (Express Photos: Abhinav Saha)
-
शवों को घर ले जाने के लिए अस्पताल के बाहर इंतजार करते पीड़ित के परिजन। चेहरा बदहवास और नम आंखे.. ये हाल हर उस शख्स का है जिन्होंने अपनों को खोया है और जिनके परिजनों का अब तक पता नहीं चल सका है जो इस सत्संग में भाग लेने आए थे। (Express Photos: Abhinav Saha)
-
ये लाचार और वृद्ध आंखें दर्द का घूंट पी कर शायद अब भी इस आस में है कि कहीं से एक आवाज आए कि हम जिंदा हैं। (Express Photos: Abhinav Saha)
-
हाथरस जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में शवों की पहचान आधार कार्ड और वोटर आईडी जैसे पहचान पत्र के आधार पर की जा रही है। (Express Photos: Abhinav Saha)
-
वहीं, कई शव ऐसे हैं जिनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है ऐसे में उनके शरीर पर किसी खास चिन्ह और टैटू के आधार पर शिनाख्त की जा रही है। (Express Photos: Abhinav Saha)