-
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सातों चरणों के चुनाव हो चुके हैं और अब 4 जून को नतीजे भी आ जाएंगे। जिसके बाद ये तय हो जाएगा कि किसकी सरकार बनने वाली हैं। हालांकि, एग्जिट पोल की माने तो केंद्र में एक बार फिर से बीजेपी आने वाली है। (Indian Express)
-
लोकसभा में वैसे तो कई हॉट सीटें हैं जहां पर पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है जिसमें से एक गुजरात की गांधीनगर सीट भी है। यहां से बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। (Indian Express)
-
बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस ने सोनल पटेल को उनके सामने उतारा है। हालांकि, सोनल पटेल के आगे अमिता शाह काफी मजबूत नजर आ रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों में कौन ज्यादा अमीर है। (Indian Express/Sonal Patel Datta/FB)
-
दरअसल, संपत्ति के मामले में सोनल पटेल केंद्रीय गृह मंत्री के आगे कहीं भी नहीं टिकती हैं। (Indian Express)
-
myneta.info वेबसाइट के मुताबिक, अमित शाह 40 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं तो वहीं सोनल पटेल सिर्फ 17 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। (Indian Express)
-
अमित शाह ने अलग-अलग कंपनियों में बांड, डिबेंचर और शेयर में करीब 21 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए हैं। (Indian Express)
-
अमित शाह और उनकी पत्नी के पास करीब 98 लाख रुपये के गहने हैं। वहीं, सोनल पटेल के पास सिर्फ 6 लाख रुपये के गहने हैं। (Indian Express)
-
प्रॉपर्टी की बात करें तो अमित शाह के पास 16 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की प्रॉपर्टी है जिसमें कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, कमर्शियल बिल्डिंग और आवासीय भवन शामिल है। (Indian Express)
-
सोनल पटेल की बात करें तो उनके पास दिल्ली से लेकर अहमदाबाद में कई घर हैं जिनकी कीमत 16 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। (@Sonal Patel Datta/FB)
-
अमित शाह के नाम पर एक भी कार नहीं है। वहीं, सोनल पटेल के पास हुंडई वरना, टोयोटा इनोवा, महिंद्रा थार और टाटा पंच के अलावा कई और कारें हैं जिनकी कीमत 29 लाख रुपये है। (@Sonal Patel Datta/FB)