-
दतिया के विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में मध्य प्रदेश सरकार में गृह, विधि एवं विधायी कार्य, कारागार और संसदीय कार्य मंत्री रह चुके डॉ. नरोत्तम मिश्रा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। (Photo: Dr. Narottam Mishra/Facebook)
-
हालांकि, इस बार वो अपने किसी बयान नहीं बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर चर्चा में हैं। मध्य प्रदेश से लोकप्रिय नेताओं में से एक डॉ. नरोत्तम मिश्रा काफी अमीर भी हैं। आइए डालते हैं उनकी संपत्ति पर एक नजर: (Photo: Dr. Narottam Mishra/Facebook)
-
आगे बढ़ने से पहले बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश विधानसभा में दतिया निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। इससे पहले वो डबरा से भी तीन बार विधायक रह चुके हैं। (Photo: Dr. Narottam Mishra/Facebook)
-
myneta.info वेबसाइट के अनुसार, नरोत्तम मिश्रा और उनकी पत्नी के नाम पर अलग-अलग बैंक खाते में 89,83,883 रुपये जमा हैं। (Photo: Dr. Narottam Mishra/Facebook) करोड़ों का सोना और घर में हैं 6 बंदूकें, राजा भैया के पास है इतनी दौलत
-
इसके साथ ही भाजपा नेता के पास 21 तोला सोना भी है जिसकी कीमत 11 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। वहीं, उनकी पत्नी के पास 56 तोला सोना है जिसकी कीमत 38 लाख रुपये है। (Photo: Dr. Narottam Mishra/Facebook)
-
मध्य प्रदेश और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के पास एक रिवाल्वर भी है जिसकी कीमत 75 हजार रुपये है। (Photo: Dr. Narottam Mishra/Facebook)
-
नरोत्तम मिश्रा के पास जमीनें भी खूब हैं। उनके पास 1,68,72,000 रुपये की कृषि भूमि है। (Photo: Dr. Narottam Mishra/Facebook)
-
भाजपा नेता और दतिया के विधायक के नाम पर एक आवासीय मकान है जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है। वहीं, उनकी पत्नी के नाम पर भोपाल में एक मकान है जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपये है। (Photo: Dr. Narottam Mishra/Facebook)
-
नेट वर्थ की बात करें तो myneta.info वेबसाइट के अनुसार, डॉ. नरोत्तम मिश्रा कुल 6,84,14,884 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। (Photo: Dr. Narottam Mishra/Facebook) प्रिया सरोज के घर में है 6 बंदूकें, रिंकू सिंह से छोटी हैं या बड़ी? कितने पढ़े-लिखे