-
जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आम जनता को राहत दिया है। इसके तहत टैक्स स्लैब को कम किया गया जिसके बाद कई सामानों पर लगने वाले टैक्स का रेट कम हो गया है। (Photo: PTI)
-
सरकार ने जहां आम जनता को राहत दी है तो वहीं, कई चीजों पर भारी टैक्स भी लगाया है। आइए जानते हैं किन चीजों के दामों में इजाफा हुआ है। (Photo: PTI)
-
1- 1,200 सीसी से अधिक और 4,000 मिमी से अधिक लंबी सभी वाहनों के साथ 350 सीसी से अधिक मोटरसाइकिल और रेसिंग कार पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है। (Photo: Unsplash)
-
2- सिगार, सिगरेट, तंबाकू उत्पाद, कार्बोनेटेड/वातित पेय, स्वादयुक्त पेय, कैफीनयुक्त पेय पर अब 28% की जगह 40% जीएसटी लगेगा। (Photo: Unsplash) इंश्योरेंस धारकों के लिए खुशखबरी! 22 सितंबर से हेल्थ और लाइफ पॉलिसी पर GST खत्म, 20000 के प्रीमियम पर 3600 की बचत
-
3- इसके अलावा कैसीनो, रेस क्लब प्रवेश, सट्टेबाजी/जुआ पर जीएसटी बढ़ाकर 28% से 40% कर दिया गया है। (Photo: Unsplash)
-
4- क्रिकेट मैच टिकट (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय) भी महंगे हो गए हैं। इनपर 12% से बढ़ाकर जीएसटी 18% कर दिया गया है। (Photo: Unsplash)
-
5- इसके अलावा कोयला, लिग्नाइट, पीट पर भी जीएसटी बढ़ाकर 5% से 18% कर दिया गया है। (Photo: Unsplash)
-
6- नॉन अल्कोहलिक बेवरेज, कोल्ड ड्रिंक और एडेड शुगर आइटम्स पर पहले 28% जीएसटी लगता था जो अब बढ़कर 40 फीसदी हो गया है। (Photo: Unsplash)
-
7- रिवाल्वर और पिस्तौल, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, पर्सनल यूज वाले एयरक्राफ्ट, लग्जरी कार और फास्ट फूड पर भी अब जीएसटी 40% कर दिया गया है। (Photo: Unsplash) GST Rate Full List: किस पर कितना लगा जीएसटी, क्या सस्ता और क्या महंगा? यहां देखें पूरी लिस्ट
