-
राजधानी दिल्ली में स्थिति सबसे खराब दिवाली के बाद होती है। दिवाली के जश्न में हुई आतिशबाजी का असर दिखने लगा है। आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। (Photo: PTI) दिवाली के बाद फेफड़ों को साफ रखने का आसान तरीका, लंग्स को डिटॉक्स करने के लिए सिर्फ 10 मिनट करें ये योग
-
आतिशबाजी के बाद मंगलवार की सुबह लोगों के लिए धुंध वाली रही है। दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 पार कर चुका है। (Photo: PTI)
-
प्रदूषण का स्तर बढ़ने के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही अन्य की समस्याएं हो रही हैं। आइए तस्वीरों के जरिए डालते हैं दिल्ली-एनसीआर का दिवाली के बाद हाल कैसा है। (Photo: PTI)
-
राजधानी नई दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। राजधानी में हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। पहले से ही अनुमान लगाया गया था कि पटाखों की वजह से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा, अब आंकड़े भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं। (Photo: PTI)
-
AQI की वेबसाइट के अनुसार इस समय दिल्ली की हवा में सांस लेना ऐसा है जैसे आप दिन में 11.1 सिगरेट पी रहे हों। (Photo: PTI)
-
दिल्ली-एनसीआर आतिशबाजी के बाद गैस चैंबर में तब्दील हो चुका है, लोग आंखों में जलन की शिकायत कर रहे हैं। (Photo: PTI) दिवाली के बाद शरीर को अंदर से करें क्लीन, जानिए 9 असरदार नेचुरल डिटॉक्स तरीके
-
गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। आतिशबाजी के बाद हालात काफी खराब हैं, आसमान में धुंध छाई हुई है और लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। (Photo: PTI)
-
ये अक्षरधाम मंदिर की तस्वीर है जहां देख सकते हैं कि प्रदूषण का स्तर किस तरह बढ़ा हुआ है। (Photo: PTI)
-
पूरी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके गैस चैंबर में तब्दील हो गए हैं। दिल्ली में चारों तरफ प्रदूषण की चादर नजर आ रही है। (Photo: PTI)
-
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को खासकर सांस की तकलीफ या अस्थमा पीड़ित व्यक्तियों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है। साथ ही बाहर निकलने पर N95 मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं। (Photo: PTI)
-
बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर में लंबे समय से पटाखे प्रतिबंध थे। लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट ने केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री और जलाने की अनुमति दी थी। (Photo: PTI)
-
पटाखे जलाने का भी समय तय था। 19 और 20 अक्टूबर को सुबह 6 से 7 बजे तक और रात में 8 से 10 बजे तक। लेकिन इसके बाद भी दिल्ली में प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ गया है। (Photo: PTI) दिवाली बाद बढ़ा पॉल्युशन, जहरीली हवा को साफ करने के लिए घर में लगाएं ये एयर प्यूरीफायर पौधे