-
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में द इंडियन एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका और द इंडियन एक्सप्रेस की नेशनल ओपिनियन एडिटर वंदिता मिश्रा के साथ बातचीत में कई सवालों का जवाब दिया। (Express photo by Renuka Puri)
-
इस दौरान उन्होंने जाति जनगणना र भी बात किया। चिराग पासवान का मानना है कि जाति जनगणना से सरकार को लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं बनाने के लिए आंकड़े मिलेंगे, लेकिन ऐसे आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इससे जातिवाद को बढ़ावा मिल सकता है। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
मंगलवार रात एक्सप्रेस अड्डा में बतचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह विरोधाभासी लग सकता है कि ‘मैं जाति की राजनीति का समर्थन नहीं करता, लेकिन जाति जनगणना का समर्थन करता हूं।’ (Express photo by Renuka Puri)
-
उन्होंने कहा कि जाति देश में एक कठोर वास्तविकता है। इस बात को रेखांकित करते हुए कि भेदभाव और लोगों के उत्थान के लिए विभिन्न सरकारी योजनाएं दोनों ही जाति पर आधारित हैं, उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों के पास जाति के आंकड़े होने चाहिए, लेकिन उन्हें सार्वजनिक करने से बचना चाहिए। (Express photo by Praveen Khanna)
-
इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि मेरी रंगों में मेरे पिता का खून है। मैं वैसा ही हूं। जैसे मेरे पिता थे। मैं अपने पिता की परंपरा को आगे लेकर जा रहा हूं। (Express photo by Praveen Khanna)
-
चिराग ने कहा कि मेरी परवरिश बहुत अच्छे तरीके से हुई। मेरे पिता ने गांव से हमेशा कनेक्ट रखा। मैं चाहता हूं आप सभी लोग गांव से कनेक्ट रखें। गांव की वजह से मुझे सामाजिक न्याय समझ में आया। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
चिराग ने आगे कहा कि मेरे पिता के बारे में मौसम वैज्ञानिक कहा जाता है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जिसके साथ रहे, उसी की सरकार बनी। यह एक संयोग रहा। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि, ‘मेरे परिवार के रिश्ते लालू परिवार से हमेशा अच्छे रहे और इसको मैं खुले मंच पर कहता भी रहा हूं। मैंने इसको कभी छिपाया भी नहीं है। जैसे रिश्ते मेरे पिता के वक्त थे, वैसे रिश्ते आज भी है। तेजस्वी को मैं अपना यंगर ब्रदर मानता हूं। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
इसके आगे उन्होंने कहा कि, अगर आप अपने आपको मजबूत रखते हैं तो कोई आपको निगल या समाप्त नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि, यह तब होता है, जब आप सत्ता में जाते हैं, तब आप लोगों को भूल जाते हैं। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
अगर आज मैं मंत्री बन गया और इस नशे में आ गया कि मैं बहुत कुछ हूं या मैंने बिहार जाना छोड़ दिया तो उस दिन से मेरे पतन की शुरुआत होने लगेगी। (Express photo by Praveen Khanna)
-
पुराने दिनों को याद करते हुए चिराग पासवान ने बताया कि मेरे जीवन में एक दौर ऐसा था, जब मेरे पास कुछ नहीं था। लेकिन पीएम मोदी हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। यह समर्पण उनके प्रति मेरा हमेशा रहेगा। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
उन्होंने बताया कि मोदी सरकार में उन्हें जहां लगा उन्होंने वहां आवाज उठाई और साथी ही उनकी आवाज को पूरा सम्मान भी मिला। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
काबिलियत की बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि सौभाग्य से मौका मिलता सकता है लेकिन आगे काबिलियत से ही बढ़ते हैं। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
उन्होंने कहा कि अगर मुझमें काबिलियत नहीं होती तो जहां पापा (रामविलास पासवान) पार्टी को छोड़कर गए थे उससे आगे हम नहीं ले जा पाते। इसके आगे उन्होंने कहा कि विपक्ष का देख लीजिए, आज क्या हाल है। (Express photo by Renuka Puri)
-
चिराग पासवान राजनीति में आने से पहले बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। जिसपर उन्होंने अपनी एक्टिंग के सवाल पर कहा कि मेरी सात पुश्तों ने एक्टिंग नहीं की, लेकिन जब मैंने की तो मैं भी सफल नहीं हुआ। (Express photo by Renuka Puri)
-
बिहार के बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि, ‘मैं बिहार फ़र्स्ट और बिहारी फ़र्स्ट के साथ आगे बढ़ रहा हूं। मेरी बिहार की रीजनल पार्टी है। इसलिए बिहार को जितना रीजनल पार्टी समझ सकती है, उतना नेशनल पार्टी नहीं समझ सकती’। (Express photo by Renuka Puri)
-
नीतीश कुमार को लेकर चिराग ने कहा कि जिस सोच के साथ हमारे मुख्यमंत्री ने शुरुआत की, लेकिन अब हम उस गति से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं इसको स्वीकार करता हूं कि चीजों को और तेजी से गति दी जा सकती है। (Express photo by Praveen Khanna)
-
बिहार में जाति की समस्या पर चिराग ने कहा कि जब चुनाव आते हैं, हर कोई जाति के आधार पर आ जाता है। यह बिहार में बहुत सरल, लेकिन गलत है। (Express photo by Praveen Khanna)
-
अगर किसी से इंट्रोड्यूस हो तो कोई ब्राह्मण, ठाकुर, यादव, भूमिहार बताता है। यह बहुत गलत है। जबकि हम सभी पहले बिहारी हैं, इसको भूल जाते हैं। (Express photo by Praveen Khanna)
-
पासवान ने कहा कि मेरे पास भी MY (महिला और युवा) फॉर्मूला है। मेरे पांच सांसदों में से दो महिलाएं हैं। मैं 14 करोड़ बिहारियों की बात करता हूं… जैसे ही बिहारी बिहार से बाहर निकलते हैं और जाति से बाहर निकलते हैं, वे हर क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं- मीडिया, कॉर्पोरेट और नौकरशाही। (Express photo by Praveen Khanna)
-
उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि बिहार के विकास के लिए काम किया जाए। राज्य और केंद्र में एक ही गठबंधन की सरकार होने से ऐसा करने में मदद मिलेगी। (Express photo by Abhinav Saha)
-
इसके साथ ही चिराग पासवान ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा एनडीए इस साल के अंत में राज्य विधानसभा चुनाव जीतकर बिहार में सत्ता में वापस आएगी। (Express photo by Abhinav Saha)
-
चिराग पासवान ने इस दौरान कहा कि, शिक्षा और स्वास्थ्य मुफ्त होना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि 2047 के बाद, जब हम एक विकसित राष्ट्र बन जाएंगे, तो इन चीजों का इस्तेमाल सेवाओं पर किया जाएगा। (Express Photo by Gajendra Yadav)
-
वक्फ संशोधन बिल को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि, कुछ लोग में मुसलमानों के बीच अविश्वास फैलाने की प्रवृत्ति है, चाहे वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) हो या अनुच्छेद 370। इसे उन्होंने मुसलमानों के हित में बताया। (Express photo by Abhinav Saha) Express Adda: ‘तेजस्वी मेरे यंगर ब्रदर’, एक्सप्रेस अड्डा में चिराग बोले- लालू परिवार से मेरे संबंध आज भी अच्छे
