-

भारतीय इतिहास के महान रणनीतिकार और विचारक आचार्य चाणक्य ने अपने जीवन और अनुभवों से अनेक मूल्यवान शिक्षाएं दी हैं। (Photo Source: Unsplash)
-
उनकी शिक्षाएं, जिन्हें चाणक्य नीति कहा जाता है, आज भी जीवन में सही निर्णय लेने और कठिन परिस्थितियों से निपटने में मार्गदर्शक हैं। (Photo Source: Unsplash)
-
चाणक्य ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कुछ लोगों का साथ व्यक्ति के लिए अत्यंत हानिकारक और मानसिक कष्टकारी हो सकता है। (Photo Source: Unsplash)
-
यदि हम अपने जीवन में ऐसे लोगों के साथ रहते हैं, तो हमारा जीवन धीरे-धीरे तनाव और दुखों में डूब सकता है। आइए जानते हैं कि चाणक्य के अनुसार कौन से लोग जीवन को मृत्यु के समान कष्टकारी बना देते हैं। (Photo Source: Unsplash)
-
दुष्ट स्वभाव वाली पत्नी
चाणक्य नीति में यह स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी व्यक्ति की पत्नी बार-बार झगड़ा करती हो, पति और परिवार का सम्मान नहीं करती हो, तो वह घर कभी सुखी नहीं रह सकता। (Photo Source: Unsplash) -
ऐसे में व्यक्ति मानसिक तनाव में रहता है और घर की शांति हमेशा भंग रहती है। तनावपूर्ण वातावरण और बार-बार की टकराव की वजह से जीवन में आनंद का अनुभव करना मुश्किल हो जाता है। (Photo Source: Unsplash)
-
झूठा या चालाक मित्र
एक झूठा या विश्वासघाती मित्र सबसे खतरनाक हो सकता है। चाणक्य के अनुसार, जो मित्र जरूरत पड़ने पर गायब हो जाए या सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए साथ रहे, वह असली शत्रु की तरह होता है। (Photo Source: Unsplash) -
ऐसे मित्र के कारण व्यक्ति का मन और आत्मविश्वास धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है। मानसिक शांति भंग हो जाती है और व्यक्ति अकेलेपन और धोखे का सामना करता है। (Photo Source: Unsplash)
-
विद्रोही नौकर
यदि किसी घर में नौकर हर बात पर बहस करे, मालिक की अवहेलना करे या जिम्मेदारी से काम करने में लापरवाही दिखाए, तो वह घर की व्यवस्था और मानसिक शांति दोनों को नष्ट कर देता है। (Photo Source: Unsplash) -
चाणक्य के अनुसार, ऐसे लोग अपने मालिक या परिवार के लिए संकट पैदा कर सकते हैं। इसके कारण व्यक्ति का जीवन तनाव और झगड़ों से भर जाता है। (Photo Source: Unsplash)
-
खतरे और तनाव से भरा वातावरण
यदि व्यक्ति ऐसे घर या वातावरण में रहता है, जहां हमेशा खतरा और तनाव बना रहता है, तो मानसिक शांति मिलना मुश्किल हो जाता है। (Photo Source: Unsplash) -
व्यक्ति हर पल डर और चिंता में जीने लगता है। ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और जीवन धीरे-धीरे मृत्यु के समान कठिन बन जाता है। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं वो 7 लोग, जिन्हें पैर से गलती से भी छूना माना गया है बड़ा पाप, चाणक्य नीति में है साफ चेतावनी)