-
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को आम बजट पेश करते हुए सीनियर सिटिजन्स के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं।(PTI Photo)
-
बजट 2025-26 में सरकार ने बुजुर्गों को राहत देने के लिए टैक्स छूट को दोगुना कर दिया है, जिससे अब 1 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री होगी। (Photo: REUTERS)
-
इसके अलावा, मेडिकल सुविधाओं में सुधार लाने के लिए जीवन रक्षक दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर भी टैक्स कम किया गया है। (PTI Photo)
-
सीनियर सिटीजन को बजट में क्या-क्या मिला?
टैक्स छूट की सीमा दोगुनी
सरकार ने सीनियर सिटिजन्स के लिए टैक्स डिडक्शन की सीमा को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है। इससे बुजुर्गों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी टैक्स देनदारी कम होगी। (Photo Source: Pexels) -
किराए से आमदनी पर राहत
किराए से होने वाली आमदनी पर टीडीएस (TDS) की छूट की सीमा बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई है। पहले यह सीमा कम थी, जिससे किराये की आमदनी पर ज्यादा टैक्स कटता था। (Photo Source: Pexels) -
मेडिकल सुविधाओं में बढ़ोतरी
सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाओं को पूरी तरह से टैक्स फ्री कर दिया है, जिससे इन दवाओं की कीमतें कम होंगी और बुजुर्गों को इलाज में बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा, 6 जरूरी दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% घटा दी गई है। (Photo Source: Pexels) -
देशभर में 200 डे-केयर कैंसर सेंटर बनेंगे
बुजुर्गों और कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देशभर में 200 नए डे-केयर कैंसर सेंटर बनाए जाएंगे। इससे बुजुर्गों को अपने ही शहर में कैंसर का इलाज मिल सकेगा और उन्हें बड़े शहरों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। (Photo Source: Pexels) -
मेडिकल उपकरण होंगे सस्ते
सरकार ने मेडिकल उपकरणों पर टैक्स कम कर दिया है, जिससे बुजुर्गों के लिए जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं सस्ती होंगी। खासकर, कैंसर की दवाओं और इलाज में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों पर टैक्स में कटौती की गई है। (Photo Source: Pexels) -
TDS की लिमिट में बदलाव
सीनियर सिटिजन्स के लिए टीडीएस (Tax Deducted at Source) की सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है, जिससे ब्याज और अन्य स्रोतों से होने वाली आय पर टैक्स का बोझ कम होगा। (Photo Source: Pexels) -
मिडिल क्लास को भी बड़ी राहत
इस बार के बजट में मध्यम वर्ग को भी बड़ा तोहफा मिला है। सरकार ने घोषणा की है कि 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री होगी। वहीं, नौकरीपेशा लोगों को 12.75 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं देना होगा। (PTI Photo) -
कैसे मिलेगा फायदा?
सीनियर सिटीजन अब 1 लाख रुपये तक की आमदनी पर टैक्स छूट का फायदा उठा सकेंगे। (Photo Source: Pexels) -
महंगी दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर टैक्स कम होने से इलाज सस्ता होगा। (Photo Source: Pexels)
-
कैंसर मरीजों को नए डे-केयर सेंटर का फायदा मिलेगा, जिससे उन्हें इलाज के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। (Photo Source: Pexels)
-
ब्याज और किराए से होने वाली आमदनी पर टैक्स छूट मिलने से बुजुर्गों की वित्तीय स्थिति बेहतर होगी। (Photo Source: Pexels)
