-
शादी का जिक्र होते ही मन में खुशियों, रंगीन रस्मों और अनोखी परंपराओं का ख्याल आता है। हर धर्म, संस्कृति और देश में शादी के खास रीति-रिवाज होते हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसे अजीब और विचित्र रिवाज भी देखने को मिलते हैं, जो हैरान कर देते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
क्या आप जानते हैं कि एक देश में ऐसा रिवाज है, जहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को तीन दिनों तक शौचालय जाने की अनुमति नहीं होती? दरअसल, यह विचित्र परंपरा इंडोनेशिया के टीडॉन्ग समुदाय में निभाई जाती है, और इसके पीछे कुछ खास मान्यताएं हैं। (Photo Source: Pexels)
-
इंडोनेशिया के टीडॉन्ग समुदाय के लोग मानते हैं कि शादी एक पवित्र समारोह है। इस रस्म के अनुसार, शादी के बाद तीन दिनों तक वर-वधू को शौचालय जाने से रोका जाता है। टीडॉन्ग समुदाय का मानना है कि शौचालय में गंदगी और नकारात्मक शक्तियां रहती हैं। (Photo Source: Pexels)
-
टीडॉन्ग समुदाय की मान्यता है कि यदि नवविवाहित जोड़ा शादी के तुरंत बाद शौचालय का उपयोग करता है, तो उन पर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव पड़ सकता है। शादी के तुरंत बाद शौचालय जाने से नवविवाहित जोड़े की पवित्रता भंग हो जाती है। (Photo Source: Pexels)
-
इसे अपशगुन माना जाता है और ऐसा करने से शादीशुदा जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। अगर दूल्हा-दुल्हन इन जगहों का इस्तेमाल करते हैं, तो उन पर बुरी नजर का प्रभाव पड़ सकता है, जिससे उनकी शादीशुदा जिंदगी में कलह, दरार या अन्य समस्याएं आ सकती हैं। (Photo Source: Pexels)
-
इसलिए इस रस्म को निभाना उनके लिए जरूरी है, ताकि वे बुरी नजर से बच सकें और उनका दांपत्य जीवन खुशहाल रहे। इस परंपरा को निभाने के लिए उन्हें कम खाना और पानी दिया जाता है, ताकि वे शौचालय जाने की आवश्यकता महसूस न करें। (Photo Source: Pexels)
-
हालांकि, इस तरह की रस्में कभी-कभी स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो सकती हैं। दूल्हा-दुल्हन को इस दौरान कम खाना-पानी दिया जाता है, ताकि वे शौचालय का उपयोग न करें। इससे उनकी शारीरिक स्थिति पर भी असर पड़ सकता है और लंबे समय तक इस तरह की रस्मों का पालन करना उनके स्वास्थ्य के लिए समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: यहां दूल्हे को ठीक से नहीं मनाने दिया जाता सुहागरात, रिश्तेदार और दोस्त खूब मचाते हैं शोर)