-

भर्तृहरि महताब इस वक्त काफी चर्चा में हैं। दरअसल, 18वीं लोकसभा के लिए बीजेपी के सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर चुना गया है। कटक से बीजेपी के सांसद भर्तृहरि महताब पहले बीजेडी में थे लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वो बीजेपी में शामिल हो गए थे। (@Bhartruhari Mahtab/FB)
-
भर्तृहरि महताब साल 1998 से लगातार 6 बार बीजेडी के टिकट पर कटक सीट से चुनाव जीत चुके हैं। साल 2024 में इसी सीट से वो बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते।
-
प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब की नेट वर्थ की बात करें तो myneta.info वेबसाइट के अनुसार वो 19 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
-
उनके और पत्नी के नाम पर अलग-अलग बैंक अकाउंट में 1,79,57,080 रुपये जमा है।
-
भर्तृहरि महताब के पास 73 लाख की गाड़ियां हैं जिसमें दो मर्सिडीज बेन्ज, एक हुंडई वरना और एक टाटा सफारी कार शामिल है।
-
कटक सांसद काफी पढ़े लिखे भी हैं। उनके पास रेवेनशॉ कॉलेज कटक उत्कल विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री है। वहीं, उनके घर में करीब 4 करोड़ 81 लाख रुपये का गहना है।
-
भर्तृहरि महताब के पास 11 करोड़ 73 लाख से ज्यादा की संपत्ति है जिसमें कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, कमर्शियल बिल्डिंग और आवासीय घर शामिल है।
-
बता दें कि, संविधान के अनुच्छेद 95 (1) के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भर्तृहरि महताब को प्रोटेम अध्यक्ष नियुक्त किया है। वो लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक पीठासीन अधिकारी के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
-
वहीं, भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि परंपरा के अनुसार जिस सांसद का कार्यकाल सबसे अधिक है उसे नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने के लिए संसद सत्र के शुरुआती दो दिनों तक प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है।
-
18वीं लोकसभा में सबसे वरिष्ठ सांसद बीजेपी के वीरेंद्र कुमार और कांग्रेस के के.के सुरशे हैं। दोनों नेता अपना आठवां कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।