-
Akhilesh Yadav Dimple Yadav: अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमनंत्री रहे हैं। उनके पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) भी तीन बार सूबे के सीएम रहे। डिंपल यादव (Dimple Yadav) अखिलेश की पत्नी हैं। वह भी राजनीति में हैं। कन्नौज से सांसद रह चुकी हैं। पिता के बाद अखिलेश यादव ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सर्वेसर्वा हैं। एक बार खुद अखिलेश यादव ने बताया था कि डिनर टेबल पर पत्नी डिंपल के साथ उनकी क्या बातें होती हैं।
-
2017 विधानसभा चुनावों के दौरान अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल और पिता मुलायम के साथ तल्खी औऱ मनमुटाव के कारण काफी चर्चा में थे। पिता औऱ चाचा से बगावत के बाद चुनाव में जीत का पूरा जिम्मा अखिलेश के कंधे पर ही थी।(यह भी पढ़ें: कोई अच्छा घुड़सवार तो कोई बेहद गुस्सैल, जानिए मुलायम फैमिली की बहुओं के रोचक सीक्रेट्स )
-
अखिलेश यादव सुबह से देर रात तक चुनाव प्रचार करते। एक दिन में वह कई सभाएं करते। डिंपल यादव भी पति से अलग पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं करतीं।(यह भी पढ़ें: बहू डिंपल यादव से भतीजे धर्मेंद्र तक, जानिए मुलायम सिंह की फैमिली में किसके है कितने बच्चे )
-
तब बीबीसी को दिये एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने बताया था कि चुनाव को लेकर इतना तनाव रहता था कि डिनर टेबल पर भी डिंपल से राजनीति की ही बातें होतीं। (यह भी पढ़ें: ‘अखिलेश की शादी की हर फोटो में है ये दलाल’, जब डिंपल यादव के बयान पर अमर सिंह ने यूं किया था पलटवार )
-
अखिलेश यादव ने बताया था कि वह रात में खाना खाते समय डिंपल से उनकी जनसभाओं के बारे में पूछते। वह उनसे ये जरूर पूछते कि महिलाओं और बच्चियों के लिए जो सपा सरकार ने काम किये उसे लेकर उनके बीच कैसा रेस्पॉन्स नजर आ रहा है। (यह भी पढ़ें : 45 मिनट तक डिंपल संग लिफ्ट में फंसे रह गए थे अखिलेश, दरवाजा तोड़ निकाला गया था बाहर)
-
डिंपल यादव भी अपने पति से अपने दिनभर की राजनीतिक रैलियों की बातें बतातीं। (यह भी पढ़ें: जब पीएम नरेंद्र मोदी ने अखिलेश के सौतेले भाई पर साधा था निशाना, मुलायम सिंह के कुनबे से मिला था ऐसा जवाब ) -
बता दें कि डिंपल यादव लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। हालांकि मुलायम सिंह यादव नहीं चाहते थे कि उनकी बहू राजनीति में आएं। (यह भी पढ़ें: डिंपल यादव से साधना गुप्ता तक, करोड़ों की मालकिन हैं मुलायम परिवार की ये बहुएं, जानिए कहां से होती है कमाई )
-
2017 में पारिवारिक कलह के बाद एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा था कि उनके जीवन में डिंपल यादव ही वो शख्स हैं जिनपर वह आंख बंद करके विश्वास कर सकते हैं। ( यह भी पढ़ें: पति की ये बात डिंपल को करती है दुखी, पत्नी की एक आदत से अखिलेश को भी है चिढ़ )
-
Photos: PTI and Social media