-
समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दोनों संसद की सीढ़ियों के पास अपनी पार्टी के सांसदों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। (PTI)
-
इस दौरान दोनों आपस में बात करते हुए हंसने लगते हैं। अखिलेश यादव और डिंपल यादव का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। दोनों की संपत्ति की बात करें तो लखनऊ से लेकर सैफई तक में करोड़ों की प्रॉपर्टी है। (PTI)
-
पहले अखिलेश यादव से शुरूआत करते हैं। myneta.info वेबसाइट के अनुसार अखिलेश यादव की कुल नेट वर्थ 42 करोड़ रुपये है और 99 लाख रुपये की लायबिलिटी है। (PTI)
-
इतनी ही सपंत्ति डिंपल यादव की भी है। myneta.info वेबसाइट के अनुसार डिंपल यादव भी 42 करोड़ रुपये की मालकिन हैं। (PTI)
-
अखिलेश यादव और डिंपल यादव के नाम पर अलग-अलग बैंक अकाउंट में 9 करोड़ रुपये जमा है। (PTI)
-
डिंपल यादव के पास 59 लाख रुपये की ज्वेलरी है जिसमें सोना, हीरा और मोती शामिल है। (PTI)
-
डिंपल यादव और अखिलेश के नाम पर सैफई में 3 कृषि भूमि है जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये से भी अधिक है। (PTI)
-
इसके अलावा दोनों के नाम पर लखनऊ और सैफई में कई गैर कृषि भूमि, कमर्शियल बिल्डिंग और अवासीय घर है जिनकी कीमत 18 करोड़ 21 लाख से भी ज्यादा है। (PTI)