-
उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के चलते तबाही की स्थिति बनी हुई है। राज्य में भारी बारिश के कारण अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। (PTI Photo)
-
बारिश की वजह से इस पहाड़ी राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। भारी बारिश के कारण कई नदियों में बाढ़ आ गई और कई नदियां उफान पर आ गईं। (PTI Photo)
-
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी से भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड, बादल फटने, नदी-नालों के भरने की खबरें सामने आ रही हैं। सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मार्ग का कुछ हिस्सा बह गया है। (ANI Photo)
-
बताया जा रहा है बारिश की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, देहरादून में 4, हरिद्वार में 6, टिहरी में 3 और चमेली में 1 की जान चली गई है। (PTI Photo)
-
उत्तराखंड में बुधवार और गुरुवार को हुई भारी बारिश के कारण हाईवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए बचाव और राहत कार्य चल रहा है। (ANI Photo)
-
जिला प्रशासन के साथ NDRF और SDRF की टीम पूरी तत्परता से बचाव कार्य में जुटी हुई है। खबर सामने आई है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग से 3300 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया गया है। (PTI Photo)
-
इनमें से 700 श्रद्धालुओं को गौरीकुंड-सोनप्रयाग के बीच से हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है। वहीं, लिंचोली और भीमबली से करीब 430 यात्रियों को एयरलिफ्ट कर बचाया जा चुका है। (ANI Photo)
-
केदारनाथ धाम में मौजूद तीर्थ यात्रियों को सुबह मुख्य हेलीपैड पर पहुंचा दिया गया। रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित हो गई है। (PTI Photo)
-
वहीं, केदारनाथ में मौजूद करीब 450 तीर्थ यात्रियों को जिला प्रशासन की ओर से लगातार राहत सामग्री, फूड पैकेट्स एवं भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। (PTI Photo)
-
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सीधे निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में आपदा ग्रस्त इलाकों में लगातार लोगों की सहायता की जाए जो भी संभव मदद लोगों तक पहुंचाई जा सकती है वो पहुंचाई जाए। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: हिमाचल के कुल्लू, मंडी और शिमला में भारी तबाही, बादल फटा और बह गया नेशनल हाईवे, पिछले साल ही बनकर हुआ था तैयार, देखें तस्वीरें)