-
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं। नॉर्दर्न रेलवे ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले हैं। इन सभी स्टेशनों को अब धार्मिक स्थलों, महापुरुषों और आध्यात्मिक गुरुओं के नाम से जाना जाएगा। आइए जानते हैं ये कौन-कौन से स्टेशन हैं: (Photo: Indian Express)
-
1- पहले कासिमपुर हॉल्ट- अब जायस स्टेशन
कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन का नाम बदलकर अब जायस सिटी कर दिया गया है। दरअसल, जायस, अमेठी का एक कस्बा है जहां पद्मावत महाकाव्य की रचना करने वाले मलिक मोहम्मद जायसी रहते थे। (Photo: Indian Express) -
2- पहले मिश्रौली- अब मां कालिकन धाम स्टेशन
यूपी के मिश्रौली स्टेशन को अपने कालिकन धाम स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। ये नाम अमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक में स्थित मां कालिकन धाम शक्तिपीठ के नाम पर रखा गया है। मान्यताओं के अनुसार यहां मौजूद कुंड में स्नान करने से आंखों से जुड़ी बीमारियां दूर हो जाती हैं। (Photo: Indian Express) -
3- पहले जायस रेलवे स्टेशन- अब गुरु गोरखनाथ स्टेशन
जायस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब गुरु गोरखनाथ स्टेशन कर दिया गया है। नाथ संप्रदाय के पहले योगी गुरु गोरखनाथ का यूपी के गोरखपुर में मंदिर भी है जिसके प्रमुख सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। (Photo: Indian Express) -
4- पहले अकबरगंज- अब अहोरवा भवानी धाम स्टेशन
रायबरेली में स्थित अकबरगंज रेलवे स्टेशन अब अहोरवा भवानी धाम से जाना जाएगा। दरअसल, अमेठी में मां अहोरवा भवानी धाम मंदिर भी है जिसे लेकर कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थापना पांडवों ने की थी। (Photo: Indian Express) -
5- पहले फुरसतगंज रेलवे स्टेशन- अब तपेश्वर धाम
अमेठी में स्थित फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब तपेश्वर धाम कर दिया गया है। (Photo: Indian Express) -
6- बनी रेलवे स्टेशन- अब स्वामी परमहंस स्टेशन के नाम से जाना जाएगा (Photo: Indian Express)
-
7- निहालगढ़- अब महाराजा बिजली पासी स्टेशन
अमेठी के निहालगढ़ स्टेशन का भी नाम बदल दिया गया है। इस स्टेशन को अब महाराजा बिजली पासी स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। (Photo: Indian Express) -
8- पारिसगंज हॉल्ट- अब शहीद भाले सुल्तान के नाम से जाना जाएगा। देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले शहीद भाले सुल्तान ने अंग्रेजों को सात बार हराया था। (Photo: Indian Express)
