-
उत्तर प्रदेश के राज्य सभा चुनावों में निर्दलीय के रूप में उतर कर प्रीति महापात्रा ने सबको हैरान कर दिया। उन्होंने अंतिम दिन अपना नामाकंन दाखिल किया। प्रीति के मैदान में उतरने से कांग्रेस के कपिल सिब्बल की समस्या बढ़ गई। प्रीति का समर्थन भाजपा कर रही है। हालांकि वह भाजपा से जुड़ी हुई नहीं हैं। लेकिन वह खुद को नरेंद्र मोदी विचार मंच की सदस्य बताती हैं। वह कहती हैं, 'मैं उत्तर प्रदेश के विकास के लिए काम करना चाहती हूं। यह काफी पिछड़ा हुआ है और यहां काम करने की जरूरत है।'' प्रीति के पति हरिहर महापात्रा का महाराष्ट्र और ओडिशा में कारोबार है। एक समय उन्होंने गुजरात में देश की सबसे बड़ी बिल्डिंग बनाने का एलान भी किया था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। (Express Photo)
-
प्रीति नामाकंन दाखिल करने के बाद लखनऊ से चली गईं लेकिल उनके पति हरिहर महापात्रा रूक गए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। प्रीति के समर्थन में भाजपा विधायकों के साथ ही सपा और बसपा के एक-एक बागी विधायक, एनसीपी, अपना दल और एक निर्दलीय विधायक हैं। (Photo Source: Facebook)
-
प्रीति महापात्रा गुजरात से हैं। उनके पति हरिहर महापात्रा अरबपति बिजनेसमैन हैं। (Photo Source: Facebook)
-
प्रीति के पति हरिहर महापात्रा ने भी एकबार यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वह देश की सबसे बड़ी बिल्डिंग बनाएंगे। यह प्रोजेक्ट गुजरात में बनना था जिसका फिलहाल कोई अता-पता नहीं है। (Photo Source: Facebook)
-
प्रीति की अपने पति हरिहर के साथ एक तस्वीर। (Photo Source: Facebook)
-
दोस्तों के साथ पार्टी करतीं प्रीति महापात्रा।(Photo Source: Facebook)
-
यह भी बताया जा रहा है कि प्रीति और हरिहर के दुबई में भी कुछ फैशन स्टोर्स हैं। (Photo Source: Facebook)
-
प्रीति और हरिहर आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियों के मालिक हैं जो एविएशन, टेलीमीडिया, हॉस्पिटेलिटी, रीयल एस्टेट, हीरे, जूलरी में डील करती हैं। (Photo Source: Facebook)
प्रीति का कहना है कि उनके एनजीओ ‘कृष्ण लीला फाउंडेशन’ ने पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत कैंपेन का हिस्सा बनने के लिए गुजरात में शौचालयों का निर्माण करवाया था। प्रीति ने साल 2014 में नरेंद्र मोदी विचारक मंच का हिस्सा रहते हुए मोदी की रैली के लिए महिला समर्थकों को जुटाया था। (Photo Source: Facebook) -
मोदी समर्थक महिला संपर्क प्रोग्राम में प्रीति महापात्रा की एक और तस्वीर।(Photo Source: Facebook)
-
गुजरात की सीएम आनंदीबेन के साथ तस्वीर क्लिक करवातीं प्रीति।(Photo Source: Facebook)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रीति। (Photo Source: Facebook)
-
एक साल पहले हुए मोदी समर्थक महिला संपर्क प्रोग्राम में प्रीति महापात्रा (बीच में)। (Photo Source: Facebook)
-
36 साल की प्रीति अपने आपको समाजसेविका बताती हैं और एक एनजीओ भी चलाती हैं। (Photo Source: Facebook)