-
बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए की आंधी में विपक्ष महागठबंधन उड़ गई। एनडीए गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है और 35 सीटों पर सिमट गई है। कांग्रेस का तो और भी बुरा हाल रहा है। (Express photo by Anil Sharma) NDA के वो 10 वादे जिन्होंने बिहार में बदल दिया चुनाव का रुख, जीत के बाद कौन-कौन से काम करने होंगे पूरे
-
बिहार विधानसभा चुनाव में फिर से जीत दर्ज करने के बाद एनडीए के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। (Express Photo by Akash Patil)
-
एनडीए कार्यकर्ता और नेता जीत का जश्न जमकर मना रहे हैं। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई है। आइए डालते हैं एक नजर: (Express Photo by Akash Patil)
-
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के दिल्ली स्थित कार्यालय पहुंच चुके हैं। वहां उन्होंने एनडीए की बड़ी जीत पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। (Express Photo By Praveen Khanna) सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के नाम दर्ज होगा ये रिकॉर्ड
-
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी नई दिल्ली के बीजेपी कार्यालय पहुंचीं और बिहार चुनावों की जीत का जश्न मनाया। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में उन्होंने कई मुद्दों पर विस्तार से बात की, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की और भाजपा की रणनीति का भी उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए विकसित भारत का सपना भी दोहराया। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास… बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया। हम NDA के लोग, हम तो जनता जनार्दन के सेवक हैं। हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं, और हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हुए हैं, इसलिए आज बिहार ने बता दिया है-फिर एक बाद NDA सरकार। (Express Photo By Praveen Khanna) RJD, NDA, JDU के बड़े नेताओं के पास कौन-कौन सी है डिग्री, कितने पढ़े लिखे हैं
-
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार का भी जिक्र किया और जोर देकर कहा कि उन्होंने अच्छा शासन दिया। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
पीएम मोदी ने आगे बोला कि बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है। बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान, बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग का आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था, बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
प्रधानमंत्री ने राजद के जंगलराज पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि आज बिहार, देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है, और इनमें हर धर्म और हर जाति के युवा शामिल हैं। उनकी इच्छा, उनकी आकांक्षा और उनके सपनों ने जंगलराज वाले पुराने और सांप्रदायिक MY Formula को ध्वस्त कर दिया है। मैं आज बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के विकास में, बिहार के लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रही है, लेकिन जिन लोगों ने दशकों तक देश पर शासन किया, उन लोगों ने बिहार को बदनाम किया। इन लोगों ने न बिहार के गौरवशाली अतीत का सम्मान किया और न ही यहां की परंपरा और संस्कृति का आदर किया। (Express Photo By Praveen Khanna)
-
इसके आगे उन्होंने कहा कि, सोचिए जो लोग छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, वो लोग बिहार की परंपरा का कितना सम्मान करते होंगे। इनकी हेकड़ी देखिए, छठी मैया से आरजेडी और कांग्रेस ने आज तक माफी नहीं मांगी। और बिहार के लोग ये कभी नहीं भूलेंगे। (Express Photo By Praveen Khanna) किस्सा 90 के दशक में बिहार के सिवान का, कम वोट मिला तो खैर नहीं, दुकानों में सिर्फ एक ही पोस्टर