-
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम को एक भयावह हादसा हुआ, जिसमें भीड़ के कारण मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस दर्दनाक घटना के बाद रेलवे प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। (PTI Photo)
-
हादसे के समय घायलों को मदद के लिए इधर-उधर भटकते देखा गया, लेकिन मौके पर न तो पर्याप्त पुलिसकर्मी थे और न ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध थी। (PTI Photo)
-
कैसे हुई भगदड़?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन रात 8 बजे के बाद प्रयागराज के लिए कई ट्रेनें रवाना होती हैं। शनिवार को इन ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ स्टेशन पर उमड़ पड़ी। (PTI Photo) -
रेलवे प्रशासन ने हर घंटे करीब 1500 जनरल टिकट बेचे, लेकिन यात्रियों के एंट्री प्वाइंट्स पर कोई जांच-पड़ताल नहीं हो रही थी। जनरल डब्बे की सीमित जगह होने के बावजूद जरूरत से ज्यादा टिकट बेचे गए, जिससे प्लेटफॉर्म्स पर अव्यवस्था का माहौल बन गया। (PTI Photo)
-
प्लेटफार्म नंबर 12 से 16 तक हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे, लेकिन सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए थे। (PTI Photo)
-
भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे, जिससे अचानक भगदड़ मच गई। प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों पर गिरते और कुचले जाते लोग एक के ऊपर एक गिरते चले गए। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और लोग दबकर घायल होने लगे। (PTI Photo)
-
कुछ यात्री दर्द से चिल्ला रहे थे, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई मौजूद नहीं था। वहीं, इस घटना में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चों के मृत होने की खबर है।(PTI Photo)
-
लापरवाही ने बढ़ाई त्रासदी
रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस की घोर लापरवाही हादसे की मुख्य वजह बनी। (PTI Photo) -
पिछले कुछ दिनों से महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के लिए स्टेशन पर भीड़ बढ़ रही थी, फिर भी अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए। (PTI Photo)
-
रेलवे स्टेशन के इतने महत्वपूर्ण हिस्से में केवल गिने-चुने पुलिसकर्मी थे, जबकि वहां हर प्लेटफार्म पर कम से कम 30-40 सुरक्षाकर्मियों की जरूरत थी। (PTI Photo)
-
स्टेशन पर पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं। केवल एक एंबुलेंस मौजूद थी, जबकि ऐसी स्थिति में कई एंबुलेंस की जरूरत थी। (PTI Photo)
-
घायलों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ गया। (PTI Photo)
-
इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। (PTI Photo)
-
यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग उठ रही है। (PTI Photo)
-
उम्मीद की जा रही है कि इस दर्दनाक हादसे से सबक लेते हुए रेलवे प्रशासन भविष्य में ऐसी लापरवाहियों को रोकने के लिए उचित कदम उठाएगा। (PTI Photo)