-
मशहूर बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद नुसरत जहां ने गुरुवार (चार जुलाई, 2019) रात राजधानी कोलकाता में शानदार रिसेप्शन पार्टी दी। प.बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी से लेकर इस कार्यक्रम में फिल्म, कारोबार और राजनीतिक जगत की तमाम हस्तियां पहुंचीं, जबकि इससे पहले दिन में वह इस्कॉन मंदिर में भगवान जगन्नाथ की पूजा के लिए पहुंची थीं। मंदिर में पीली और लाल साड़ी में जहां नुसरत का पारंपरिक और सादगी भरा अंदाज दिखा। वहीं, रात को रिसेप्शन में मैरून रंग के लहंगे और मेक-अप के साथ वह बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आईं।
-
नुसरत सुबह कोलकाता स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचीं। मांग में सिंदूर भरे टीएमसी सांसद ने उस दौरान सिर पर पल्लू लिया और भगवान जगन्नाथ की आरती उतारी।
-
टीएमसी सांसद धर्म से मुसलमान हैं, पर उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं। यह अपने-अपने विश्वास की बात है।
-
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आशा करती हूं कि भगवान जगन्नाथ आप सबके जीवन में सफलता, समृद्धि और खुशहाली के रंग भरें। आप सभी को मेरी ओर से रथयात्रा की बधाई।"
-
नुसरत के साथ उस दौरान सूबे की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं। नुसरत जहां भगवान की आरती उतार रही थीं, वहीं दीदी हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही थीं। बाद में नुसरत ने नारियल भी फोड़ा।
-
कोलकाता में हुए जगन्नाथ यात्रा के इस कार्यक्रम में भगवान की शोभा यात्रा भी निकाली गई, जिसे नुसरत समेत अन्य लोगों ने काफी देर तक देखा।
हालांकि, नुसरत के पूजा में शरीक होने को लेकर देवबंदी उलेमा ने फिर प्रश्न उठाया। जिस पर उनका जवाब रहा कि इस मसले को राजनीतिक रंग न दिया जाए। सब विश्वास की बात है। मानवता और प्यार की बात को धर्म से ऊपर रखना चाहिए। -
पूजा में उनका पारंपरिक अंदाज दिखा, तो शाम को रिसेप्शन में वह मैरून लहंगे में चार चांद लगा रही थीं। नुसरत ने पिछले महीने तुर्की में निजी कार्यक्रम में लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे निखिल जैन से शादी कर ली थी।
-
आईटीसी रॉयल में आयोजित इस पार्टी में न केवल नुसरत के दोस्त और रिश्तेदार पहुंचे, बल्कि सीएम ममता भी नव-विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचीं। कार्यक्रम में सीएम व मिमी के अलावा टीएमसी नेता कल्याण बंदोपाध्याय भी आए थे।
रिसेप्शन पार्टी में अन्य टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती भी पहुंचीं, जबकि कार्यक्रम के कुछ फोटोज इस दौरान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे और लोग व फैंस उन पर नुसरत को बधाई दे रहे थे। (सभी तस्वीरेंः PTI/ANI)
