-
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के तहत बारामती विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने भतीजे युगेंद्र पवार पर बड़ी बढ़त बना ली है। (Express Photo By Pavan Khengre)
-
इस चुनावी मुकाबले में जहां एक ओर महायुति गठबंधन राज्यभर में जीत की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है, वहीं बारामती में अजित पवार की जीत की उम्मीद ने उनके समर्थकों के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी है। (Express Photo By Pavan Khengre)
-
बारामती विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव इसलिए खास है क्योंकि यहां अजित पवार का मुकाबला उनके अपने भतीजे युगेंद्र श्रीनिवास से हो रहा है। युगेंद्र पवार शरद पवार की अगुवाई वाले एनसीपी एसपी के उम्मीदवार हैं। (Express Photo By Pavan Khengre)
-
शुरुआती गिनती के बाद, अजित पवार को अब तक 91228 वोट मिल चुके हैं, जबकि युगेंद्र पवार को 41768 वोट मिले हैं। बारामती में शुरुआती मतगणना के बाद अजित पवार 49 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। (Express Photo By Pavan Khengre)
-
इस सीट पर तीसरे स्थान पर भारतीय प्रजा सुराज्य पक्ष के अनुराग आदिनाथ खलाटे हैं, जिन्हें अब तक 1369 वोट मिले हैं। इस सीट पर नोटा को कुल 404 वोट मिले हैं। हालांकि इस सीट से 21 उम्मीदवार और भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। (Express Photo By Pavan Khengre)
-
अजित पवार की बड़ी बढ़त की खबर मिलते ही बारामती के भिगवान चौक पर उनके समर्थक उमड़ पड़े और जोरदार जश्न शुरू हो गया। समर्थकों ने रंगों के साथ होली खेली, ढोल-ताशा की धुन पर डांस किया और अपनी खुशी का इजहार किया। (Express Photo By Pavan Khengre)
-
चारों ओर पटाखों की गूंज और ढोल की थाप से माहौल उत्साह से भर गया। बारामती में अजित पवार गुट के एनसीपी कार्यकर्ताओं ने भी इस अवसर को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने जगह-जगह पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटीं। (Express Photo By Pavan Khengre)
-
अजित पवार और उनके भतीजे के बीच यह चुनावी मुकाबला बारामती की राजनीति में एक अनोखा मोड़ लेकर आया है। हालांकि, शुरुआती रुझानों ने साफ कर दिया है कि अजित पवार न केवल अपनी पारंपरिक पकड़ बनाए रखने में कामयाब रहे हैं, बल्कि उन्होंने अपनी लोकप्रियता में भी इजाफा किया है। (Express Photo By Pavan Khengre)
(यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सबसे अमीर नेता के नाम एक भी कार नहीं! जानिए कहां किया है सबसे ज्यादा इन्वेस्ट और कितनी है संपत्ति?)