-

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को भारी बहुमत मिलने के बाद नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। गांधी मैदान में 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे और इसके साथ ही नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। (Photo: PTI) रोजगार, मुफ्त बिजली से मेट्रो तक, NDA को अब पूरे करने होंगे 10 सबसे बड़े वादे
-
शपथ ग्रहण के बाद से ही विधायकों की सैलरी बननी शुरू हो जाएगी और साथ ही कई सारी सुविधाएं भी उन्हें मिलने लगेंगी। आइए जानते हैं विधायकों की सैलरी और सुविधाएं कौन-कौन सी मिलती हैं। (Photo: Indian Express)
-
विधायकों को वेतन के साथ कई भत्ते मिलते हैं। विधायक निवास, मुफ्त रियायती यात्रा का अधिकार, आधिकारिक दौरे पर हवाई यात्रा का TD/DA संग कई सारी अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। (Photo: Indian Express)
-
विधायकों की सैलरी
साल 2024 के आंकड़ों के अनुसार बिहार के विधायकों की सैलरी एक से डेढ़ लाख रुपये हर महीने मिलती है। बता दें कि हर राज्य के विधायकों को अलग-अलग सैलरी मिलती है। तेलंगाना के विधायकों को सबसे अधिक सैलरी 2 लाख 50 हजार रुपये प्रतिमाह मिलती है। (Photo: PTI) RJD, NDA, JDU के बड़े नेताओं के पास कौन-कौन सी है डिग्री, कितने पढ़े लिखे हैं -
भत्ता
बिहार के विधायकों की बेसिक तनख्वाह मात्र 50 हजार रुपये प्रतिमाह है। वहीं, 55 हजार रुपये का निर्वाचन भत्ता मिलता है। 3 हजार रुपये रोजाना का मीटिंग अलाउंस, 15 हजार रुपये की स्टेशनरी अलाउंस और 40 हजार रुपये मंथली पर्सनल असिस्टेंट अलाउंस जुड़कर डेढ़ लाख रुपये से भी अधिक हो जाता है। (Photo: Indian Express) -
सुविधाएं
बिहार में विधायकों की यात्रा के लिए रेल या फिर एयर ट्रैवल अलाउंस 4 लाख रुपये सालाना तय किया गया है। वहीं, 25 लाख रुपये तक गाड़ी के लिए लोग ले सकते हैं। (Photo: PTI) -
विधायकों को 29 हजार रुपये महीने हॉस्पिटैलिटी अलाउंस मिलता है। इसके अलावा पुलिस सुरक्षा, पटना में सरकारी आवास, बिजली, पानी व टेलीफोन बिलों में छूट दी जाती है। (Photo: PTI)
-
यह भी सुविधाएं
विधायकों और उनके परिवारों को सरकार अस्पतालों में मुफ्त या अत्यधिक रियायती दरों पर इलाज की सुविधा दी जाती है। (Photo: PTI) सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के नाम दर्ज होगा ये रिकॉर्ड