-
देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके ने पूरे देश को दहला दिया है। यह धमाका सोमवार शाम करीब 6:52 बजे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मार्ग के ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक i20 गाड़ी में जोरदार ब्लास्ट हुआ। धमाके की चपेट में कई वाहन आ गए। आग इतनी भयानक थी कि उसे काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर भेजनी पड़ीं। इस विस्फोट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। (Express Photo by Tashi Tobgyal) फिदायीन हमला है दिल्ली ब्लास्ट? जांच एजेंसियां इन 5 बातों को नजरअंदाज नहीं कर रहीं
-
धमाके के बाद खुफिया एजेंसियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन एक फिदायीन हमले की आशंका से इनकार भी नहीं किया जा रहा है। इस धमाके की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो बेहद ही दर्दनाक हैं। (Photo: PTI)
-
यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक पर हुआ। धमाके के बाद आसपास के वाहनों में भीषण आग लग गई। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
1- इस ब्लास्ट की कड़ियां फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ रही हैं। दरअसल, फरीदाबाद में भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस समेत दूसरी एजेंसियां डॉक्टर उमर मोहम्मद की तलाश कर रही थीं। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
2- इस ब्लास्ट में डॉक्टर उमर मोहम्मद का नाम सामने आ रहा है। खुफिया एजेंसियों को शक है कि जिस आई-20 कार में ये ब्लास्ट हुआ है उसमें डॉक्टर उमर मोहम्मद सवार था। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
3- पुलिस घटनास्थल से बरामद कार में मिले शव का DNA टेस्ट करवाएगी ताकि इसकी पुष्टि की जा सके की कार में सवार शख्स डॉक्टर उमर मोहम्मद ही था या फिर और कोई आतंकी था। दिल्ली पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियां सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस धमाके की जांच कर रही हैं। खुफिया एजेंसियों को जो तस्वीर मिली है उसमें वह शख्स काले रंग का मास्क पहना हुआ है। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
4- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस कार के रूट का सीसीटीवी मैपिंग किया है जिसके अनुसार ये आई-20 कार बदरपुर बॉर्डर पर आखिरी बार नजर आई थी। बदरपुर से दिल्ली प्रवेश करती हुई कार नजर आई थी। इसके बाद आगे के रूट का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद ये कार लाल किले में मेट्रो स्टेशन, गेट नंबर-1 के पास दिखी। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
5- यह कार लाल किले के पास सुनहरी मस्जिद के पास की पार्किंग में तीन घंटे तक खड़ी रही। कार दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में दाखिल हुई और शाम 6:48 बजे पार्किंग से बाहर निकली। इसके बाद 6: 52 बजे धमाका हो गया। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
6- आज तक की रिपोर्ट के अनुसार जिस i20 कार में धमाका हुआ, वह हरियाणा के गुरुग्राम RTO (नॉर्थ) में रजिस्टर्ड थी। उसका नंबर HR 26 Y 7624 था। जांच में गाड़ी के मालिक का नाम मोहम्मद सलमान निकला है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने यह गाड़ी तारिक नाम के व्यक्ति को बेची थी जो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है। फिलहाल तारिक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
7- रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह i20 गाड़ी फरीदाबाद की ‘रॉयल कार जोन’ नाम की कार डीलरशिप से खरीदी गई थी। यह डीलरशिप फरीदाबाद के सेक्टर 37 में स्थित है। मीडिया पोर्टल्स ने जब वहां के संचालक से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका फोन बंद मिला। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
8- पुलिस 100 सीसीटीवी क्लिप्स की जांच कर रही है। इसके अलावा आस-पास के टोल प्लाजा के वीडियो फुटेज की भी जांच कर रही है। ताकि इस कार की पूरी मूवमेंट का पता चल सके। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
9- दिल्ली पुलिस ने इस मामले में UAPA की धारा 16 और 18 के तहत FIR दर्ज कर लिया है। ये धाराएं सीधे तौर पर आतंकवाद और उसकी सजा से जुड़ी हैं। इसके अलावा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 और 4 भी लगाई गई हैं। इससे साफ है कि जांच एजेंसियां इस पहलू पर भी जांच कर रही है। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
वहीं, इन तस्वीरों को देखें तो यह झकझोर देने वाली हैं। धमाके वाली जगह पर कई गाड़ियों में आग लग गई। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
धमाके के बाद सड़क पर खून के धब्बे, शव और हर ओर अफरा तफरी देखने को मिली। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
धमाके के बाद आसपास के लोग काफी डर गए थे। पहले तो हर किसी को लगा कि किसी कार की सीएनजी फटा है। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
वहां, खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। कई वाहनें धूं-धूं कर जल रही थीं। (Express Photo by Tashi Tobgyal) कई टीमें, 100 सीसीटीवी कैमरे, एक i20: पुलिस ने दिल्ली में घुसने वाली कार को कैसे किया ट्रैक