-
कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के बीच पलायन करते मजदूर। (एक्सप्रेस फोटो)
-
पैदल ही अपने घरों को निकल रहे लोगों की गोद में बच्चे, सिर पर सामान से भरा बैग और चेहरे पर पलायन का दर्द साफ महसूस किया जा सकता है। भरी धूप में सुनसान सड़कों पर पैदल निकले मजदूरों के बच्चे अपने माता-पिता के कंधे पर बैठे, गोद में सोते नजर आ रहे हैं। (PTI photo)
-
लॉकडाउन के चलते लोगों में घबराहट और बेचैनी का माहौल है। यही वजह है कि लोग जल्दी से जल्दी बस अपने घर पहुंचना चाहते हैं।(पीटीआई फोटो)
-
सरकार ने श्रमिकों या गरीब वर्ग को परेशानी ना हो, इसके लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें उन्हें मुफ्त राशन, भत्ता आदि शामिल हैं। हालांकि इसके बावजूद लोगों में लॉकडाउन को लेकर घबराहट है। जिसके चलते सरकार की बार-बार अपील के बावजूद लोग अपने-अपने घरों की तरफ निकल रहे हैं। (पीटीआई फोटो)
-
लोग काफी दूर पैदल चलने के बाद थककर रास्ते में आराम करते नजर आ रहे हैं। कुछ सामाजिक संगठन ऐसे लोगों के लिए खाने का इंतजाम कर रहे हैं।(पीटीआई फोटो)
-
लोग काफी दूर पैदल चलने के बाद थककर रास्ते में आराम करते नजर आ रहे हैं। कुछ सामाजिक संगठन ऐसे लोगों के लिए खाने का इंतजाम कर रहे हैं।(पीटीआई फोटो)
-
अपने बच्चे की ऊंगली थामे, सिर पर सामान का थैला लादे पैदल ही घर को जाती महिला। (पीटीआई फोटो)
-
बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं, जिससे सड़कों पर लोगों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। (पीटीआई फोटो)
-
योगी सरकार ने मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 1000 बसें चलाने का इंतजाम किया है। जिसके बाद बसों में भारी भीड़ दिखाई दे रही है। (पीटीआई फोटो)
-
शनिवार को दिल्ली यूपी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जो पैदल ही अपने-अपने घरों की तरफ निकल गए। (पीटीआई फोटो)
-
लॉकडाउन के दौरान पलायन करना मजदूरों की मजबूरी है लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो बिना की खास काम के घरों से बाहर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस खूब सख्ती भी बरत रही है। (पीटीआई फोटो)
-
परिवार के साथ लोग, बसों के इंतजार में धक्के खाने को मजबूर लोग। (पीटीआई फोटो)
