-
भारतीय सेना की डॉग स्क्वॉड: 26 साल के बाद भारतीय सेना की डॉग स्क्वॉड, जिसने कई बार आतंकी कार्रवाई में जवानों की रक्षा की है, राजपथ पर मार्च करेगी। सेना के पास इस वक्त लगभग 1,200 लैब्राडोर्स और जर्मन शेफर्ड है, जिनमें से चुनिंदा 36 ही राजपथ पर अपने हैंडलर्स के साथ नजर आएंगे। (पीटीआई फोटो)
-
फ्रांसीसी सेना की टुकड़ी: गणतंत्र दिवस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई विदेशी देश की सेना…130 फ्रांस की सेना की टुकड़ी… राजपथ पर फ्रांस के राष्ट्रपति होलांदे (इस साल के मुख्य अतिथि) की मौजूदगी में भारतीय जवानों के साथ कदमताल करेगी। (फोटो-रॉयटर्स)
-
सीआरपीएफ महिला स्टंट टुकड़ी: कुछ समय पहल से अन्य महिलाओं की टुकड़ियां गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होती रही हैं, ऐसे में पहली बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महिलाओं की एक टुकड़ी परेड के दौरान राजपथ पर मोटरसाइकिल पर करतब दिखाती नजर आएंगी। (फोटो-पीटीआई)
-
सीआरपीएफ, आईटीबीपी की टुकड़ी नहीं: अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां जैसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, इंडो तिब्बत सीमा बल और सशस्त्र सीमा बल इस बार गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा नहीं होंगी। (एक्सप्रेस फोटो-रवि कनौजिया)
-
आमतौर पर गणतंत्र दिवस परेड की अवधि 115 मिनट की होती है, लेकिन इस बार यह लगभग 90 मिनट के आसपास की होगी।
-
ऊंट की झांकी: गणतंत्र दिवस परेड की शोभा रही ऊंट झांकी को इस बार अंतिम क्षणों में शामिल किया गया है। 90 सदस्यीय बीएसएफ की ऊंट टुकड़ी और बैंड को इस बार गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल में शामिल नहीं किया गया था। बाद में इसके लिए हरी झंडी मिली। (फोटो-विकिपीडिया)