-
इस वक्त केरल को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। दरअसल, केरल सरकार ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अपना विदेश सचिव नियुक्त किया है। (@K Vasuki/FB)
-
केरल ने के वासुकी नाम की एक आईएएस अधिकारी को विदेश सचिव नियुक्त किया है। केरल सरकार के इस फैसले की कड़ी आलोचना हो रही है और बीजेपी ने कहा है कि केरल के सीएम ने संघीय सूची का उल्लंघन किया है। (@K Vasuki/FB)
-
बीजेपी का कहना है कि केरल के अजीब आदेश में बाहरी सहयोग से संबंधित मामलों का प्रभावी सचिव नियुक्त किया गया है। जबकि राज्य का विदेशी मामलों से कोई लेना-देना ही नहीं है। केरल सरकार के इस कदम को संविधान की संघ सूची के विषयों में अतिक्रमण के रूप में देखा जा रहा है। सरकार ने 15 जुलाई को एक आदेश जारी किया गया जिसमें कहा गया कि सचिव (श्रम और कौशल) के वासुकी बाहरी सहयोग से जुड़े मामलों का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी। (@K Vasuki/FB)
-
हालांकि, केरल के मुख्य सचिव डॉ वी वेणु ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, विदेश सचिव जैसा राज्य में कोई पद नहीं है। उन्होंने इस दावे को फर्जी करार दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं डॉ के वासुकी? (@K Vasuki/FB)
-
डॉ. के वासुकी 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। UPSC सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने 97वीं रैंक हासिल की थी। (@K Vasuki/FB)
-
डॉ. के वासुकी को पहले मध्य प्रदेश कैडर मिला था फिर साल 2011 में उन्हें केरल कैडर मिला। वासुकी ने केरल कैडर के आईएएस डॉ एस कार्तिकेयन से शादी की जिसके बाद उन्हें ये कैडर मिला था। (@K Vasuki/FB)
-
आईएएस बनने से पहले वासुकी चिकित्सा के क्षेत्र में थी। वो सरकारी अस्पताल में काम करती थीं इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करनी शुरू की। (@K Vasuki/FB)
-
डॉ के. वासुकी लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव और छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं। उन्होंने साल 2017 में ‘सुचित्वा मिशन’ के निदेशक के रूप में काम किया है। (@K Vasuki/FB)
-
ग्रीन प्रोटोकॉल को लागू करने के लिए वासुकी ने जो प्रयास किया था उसके लिए उनकी खूब सराहना हुई थी। वासुकी सामाजिक कार्यों में भी खूब एक्टिव रहती हैं। (@K Vasuki/FB)
