-
बीजेपी (BJP) के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की सरकार जब साल 1999 में अविश्वास प्रस्ताव में फेल रही थी, तब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने इस मौके का फायदा उठाने की प्लानिंग कर ली थी। राष्ट्रपति केआर नारायणन ( KR Narayanan) के सामने कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा तक पेश कर दिया था, लेकिन अचानक से मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने उनके इस दावे की हवा निकाल दी थी।
-
स्वप्नदास गुप्ता और सुमित मित्रा ने इंडिया टुडे के 10 मई, 1999 में छपे अपने लेख ‘द इनसाइड स्टोरी इज़ इंडिया हेडिंग फॉर अ टू पार्टी सिस्टम’ में लिखा था कि सोनिया गांधी ने मायावती को फोन कर वाजपेयी सरकार को गिराने का ख़ाका तैयार कर लिया था। इसे भी पढ़ें- 15 साल में बढ़ गई सोनिया की 12 गुना संपत्ति
-
17 अप्रैल को अटल बिहारी केवल एक वोट से विश्वास मत हार गए थे। वहीं 21 अप्रैल को सोनिया गांधी राष्ट्रपति नारायणन से मिलकर दावा कि 272 सांसदों का समर्थन का दावा करते हुए कांग्रेस की सरकार का दावा पेश की थीं।
-
मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर ज्योति बसु को प्रधानमंत्री बनाने की बात पर कांग्रेस के साथ खड़े हुए थे, लेकिन अचानक से पासा पलट गया। ये भी पढ़ें- मुलायम से माफी मांगने की सपा प्रवक्ता ने अखिलेश से की थी टीवी पर अपील
-
1996 के विपरीत इस बार सीपीएम ज्योति बसु को पीएम बनाने के लिए तैयार थी, लेकिन सोनिया इस बार कांग्रेस के अलावा किसी दूसरी पार्टी को नेतृत्व देने के लिए राज़ी नहीं थीं।
-
बस यही पर मुलायम ने सोनिया के आगे हाथ जोड़ लिया और कांग्रेस का समर्थन देने से इनकार कर दिया। ये भी पढ़ें- ससुर और पति के बीच डिंपल यादव थी फेविकोल
-
यही नहीं,लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी किताब ‘माई कंट्री, माई लाइफ़’ के अनुसार मुलायम ने जया जेटली के घर पर लालकृष्ण आडवाणी से मिलने गए थे। ये भी पढ़ें- सोनिया संग घूमने के लिए राजीव गांधी ने अधिकारियों के कार की चाबियां नाले में फेंक दीं
-
यहां जार्ज फार्नाडिज के सामने मुलायम ने कहा था कि वह सोनिया को सरकार बनाने का समर्थन नहीं देंगे अगर उनकी एक शर्त मान ली जाए।
-
मुलायम ने आडवाणी के सामने ये शर्त रखी थी कि सोनिया से समर्थन वापस लेने के बाद वह दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे और दोबारा चुनाव कराएंगे। ये भी पढ़ें- सोनिया ने जब राजीव की ताबूत से उठाई थी मोंगरे की माला
-
आडवाणी मुलायम की इस सांठगांठ ने सोनिया गांधी के सरकार बनाने का प्लान फेल कर दिया था। (All Photos: Social Medai)