-
योगी ने संन्यास के पहले से ही सिर घुटवाना शुरू कर दिया था और इसकी वजह भी उन्होंने खुद बताई थी।
-
योगी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के एक सम्मलेन में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बता रहे थे कि कैसे स्कूली दिनों में उनके शिक्षक कड़ाई किया करते थे।
-
योगी ने बताया था कि जब वह स्कूल जाते थे तो उनके प्राइमरी टीचर सबसे पहले चेक करते थे कि बच्चे नहाकर स्कूल आए हैं कि नहीं।
-
योगी का कहना था कि टीचर बच्चों के नाखून और बाल छोटे रखने के लिए काफी सख्ती करते थे।
-
उसी समय से उन्होंने यह निर्णय ले लिया था कि वह अपने बाल कभी बड़े नहीं रखेंगे और आज भी बाल बढ़ते ही वो मुंडन करा लेते थे।
-
योगी का कहना था कि आज के बच्चे लंबे-लंबे बाल रखते हैं और कंघी तक नहीं करते। बच्चे हमेशा अपने बालों पर फोकस रखते हैं। उनकी एकाग्रता केवल बालों में ही रहती है।
-
योगी ने शिक्षकों से कहा था कि वह बच्चों की शिक्षा के साथ बेसिक हाइजीन पर सख्ती रखें तो वो जीवन में हमेशा बेहतर काम करेंगे। Photos: Social Media
