-
भारतीय रसोई में आलू का विशेष स्थान है। चाहे सब्ज़ी हो, पराठा हो या सलाद, आलू के बिना भोजन अधूरा सा लगता है। खासतौर पर उबला हुआ आलू सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। (Photo Source: Pexels)
-
आयुर्वेद के अनुसार, सही मात्रा में उबला आलू खाने से शरीर को ऊर्जा मिलती है और यह आसानी से पचने वाला आहार है। इसमें मौजूद पोषक तत्व बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए लाभकारी होते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
शरीर को देता है भरपूर ऊर्जा
उबले आलू में अच्छी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है, जो शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है। अगर शरीर में कमजोरी महसूस हो रही हो, तो उबले आलू में थोड़ा सा काली मिर्च और नींबू मिलाकर खाने से ताकत मिलती है और थकान दूर होती है। (Photo Source: Pexels) -
पाचन के लिए होता है लाभकारी
उबला आलू हल्का और सुपाच्य होता है। जिन लोगों को गैस, एसिडिटी या पाचन संबंधी समस्या रहती है, उनके लिए उबला आलू एक बेहतर विकल्प है। यह पेट को ठंडक देता है और पाचन तंत्र को आराम पहुंचाता है। (Photo Source: Pexels) -
त्वचा के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
उबला आलू विटामिन बी6 का अच्छा स्रोत माना जाता है। यह विटामिन त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है और स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में सहायक होता है। (Photo Source: Unsplash) -
बच्चों की मेमोरी के लिए उपयोगी
बच्चों को उबला आलू खिलाना फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद विटामिन बी6 से सेरोटोनिन और डोपामिन जैसे तत्वों का निर्माण होता है, जो दिमागी विकास और याददाश्त के लिए अच्छे माने जाते हैं। (Photo Source: Unsplash) -
बालों को बनाता है मजबूत
उबले आलू में विटामिन C और पोटैशियम पाया जाता है, जो बालों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी पोषक तत्व हैं। इसके नियमित सेवन से बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है और बाल स्वस्थ बने रहते हैं। (Photo Source: Unsplash) -
बुजुर्गों के लिए भी फायदेमंद
उबला आलू नरम और आसानी से चबाने योग्य होता है, इसलिए यह बुजुर्गों के लिए भी एक अच्छा आहार है। यह शरीर को ऊर्जा देता है और कमजोरी दूर करने में मदद करता है। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: सर्दियों में भी जूते उतारते ही आती है पैरों से बदबू? बस आजमाएं ये उपाय, शर्मिंदगी से छुटकारा दिलाएंगे ये टिप्स)