-
मजबूत हड्डियां हमारे शरीर को सहारा देने के साथ-साथ हमें सक्रिय और स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती हैं। उम्र बढ़ने के साथ हड्डियों की घनत्व (Bone Density) कम होने लगती है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस और फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है। (Photo Source: Pexels)
-
लेकिन अच्छी बात यह है कि रोजमर्रा की छोटी-छोटी गतिविधियां ही आपकी हड्डियों को मजबूत रखने में मदद कर सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसी आसान दैनिक आदतों के बारे में जो बिना किसी अतिरिक्त मेहनत के आपकी हड्डियों को स्वस्थ बनाए रख सकती हैं। (Photo Source: Pexels)
-
तेज चाल से चलना
तेज गति से चलना (Brisk Walking) एक लो-इम्पैक्ट वेट-बेयरिंग एक्सरसाइज है, जो कूल्हे, रीढ़ और पैरों की हड्डियों को मजबूत बनाती है। साथ ही यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाकर हड्डियों की रीमॉडलिंग (Bone Remodeling) में मदद करती है। (Photo Source: Pexels) -
सीढ़ियां चढ़ना
लिफ्ट या एस्केलेटर की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करना हड्डियों के लिए बेहद फायदेमंद है। सीढ़ियां चढ़ते समय शरीर को गुरुत्वाकर्षण (Gravity) के विपरीत काम करना पड़ता है, जिससे पैरों और कूल्हों की हड्डियां मजबूत होती हैं और मांसपेशियां भी एक्टिव रहती हैं। (Photo Source: Pexels) -
ब्रश करते समय स्क्वाट्स
दिन की शुरुआत हड्डियों की मजबूती से भी की जा सकती है। अगर आप अपने डेली रूटीन में स्क्वाट्स शामिल कर लें, जैसे ब्रश करते समय, तो यह हड्डियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। इससे कूल्हों और जांघों की हड्डियों पर प्रेशर बनता है, जो उन्हें मजबूत करता है। (Photo Source: Pexels) -
किराने का सामान उठाना
ग्रोसरी बैग्स उठाना एक तरह का नेचुरल रेसिस्टेंस ट्रेनिंग है। इससे हाथों, कंधों और रीढ़ की हड्डियों को मजबूती मिलती है। हालांकि, ध्यान रखें कि सामान बहुत भारी न हो, बल्कि इतना हो जिसे आसानी से उठाया जा सके। (Photo Source: Pexels) -
बागवानी और घर का आंगन का काम
मिट्टी खोदना, पौधे लगाना, निराई-गुड़ाई करना यानी खरपतवार निकालना – ये सभी गतिविधियां शरीर के ऊपरी और निचले हिस्से की हड्डियों और मांसपेशियों को एक्टिव रखती हैं। इससे बैलेंस और स्टैमिना भी बेहतर होता है। (Photo Source: Pexels) -
डांस करना
डांसिंग एक मजेदार गतिविधि है जो हड्डियों को मजबूत बनाती है। नृत्य करते समय शरीर में ट्विस्ट, टर्न और जंप्स होते हैं, जो हड्डियों की रीमॉडलिंग को बढ़ावा देते हैं और जोड़ों को लचीला बनाए रखते हैं। (Photo Source: Pexels) -
घरेलू कामकाज
झाड़ू-पोंछा, बर्तन मांजना, फर्श रगड़ना या घर साफ करना – ये सभी घरेलू काम शरीर को नेचुरल वर्कआउट देते हैं। इनमें झुकना, उठना और धक्का लगाना जैसी गतिविधियां शामिल होती हैं, जो हड्डियों पर हल्का दबाव डालकर उन्हें मजबूत बनाती हैं। (Photo Source: Pexels) -
योगासन
वृक्षासन (Tree Pose) और वीरभद्रासन (Warrior Pose) जैसे सरल योगासन वजन सहने वाली हड्डियों को मजबूत बनाते हैं। साथ ही यह बैलेंस सुधारकर उम्र बढ़ने पर गिरने और चोट लगने का खतरा कम करते हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: जल्दी भूलने की बीमारी से बचाव के लिए डाइट में शामिल करें ये 8 लिथियम रिच फूड्स)