-
भले ही मौजूद समय में सपा (SP) और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के बीच खाई नजर आती हैं, लेकिन एक समय अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam singh Yadav) ने राजा भैया (Raja Bhaiya) के लिए खुलकर कहा था कि राजा भैया पर कोई भी क्रिमिलन रिकार्ड नहीं हैं।
-
मुलायम सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि राजा भैया ने अगर किसी के खिलाफ कुछ गलत किया हो तो बताए। इसे भी पढ़ें-राजा भैया ने किया था ऐलान अखिलेश यादव के साथ हैं और रहेंगे, फिर क्यों टूटा मुलायम के बेटे से मोह
-
तत्कालीन सीमए रहे मुलायम ने कहा था कि राजा भैया ने किसी को एक थप्पड़ तक नहीं मारा है। कोई ये बता दे कि राजा भैया ने किसी को गाली तक दी हो।
-
बता दें कि मायावती सत्ता में आते ही जब 2002 में जब राजा भैया को जेल में ठूंसा था तब 21 महीने बाद मुलायम ही राजा भैया के लिए मसीहा बने थे। इसे भी पढ़ें- राजा भैया का इस विधायक ने तोड़ा था रिकॉर्ड, बीजेपी को जिसके जीतने पर था कभी संशय
-
अखिलेश यादव के पिता ने राजा भैया के ऊपर से न केवल सारे केस वापस ले लिए थे, बल्कि उन्हें जेल से निकाल कर अपनी सरकार में मंत्री पद भी दिया था।
-
मुलायम ने खुली चुनौती दी थी कि कोई भी ये बता दे कि राजा भैया ने किसी को परेशान किया है। इसे भी पढ़ें- राजा भैया की दादी उड़ाती थीं एयरक्राफ्ट, कभी राजभवन में था महाराजा का चार शाही एयरप्लेन
-
मुलायम के कारण ही राजा भैया जेल से बाहर आ सके थे, हालांकि राजनैतिक समीकरणों के चलते सपा से भले उनकी दूरी बन गई हो, लेकिन एक समय मुलायम के लिए वह पाक साफ नेता रहे थे।
-
जेल से छूटने के समय अखिलेश राजा भैया के स्वागत के लिए वहां पहुंचे हुए थे। Photos: PTI
