-
बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) कभी सपा (Sp) तो कभी भाजपा (BJP) के साथ मिलकर यूपी में सरकार बना चुकी हैं, लेकिन अब वह अकेले दम पर चुनाव लड़ने को तैयार है। पिछले दो विधानसभा चुनावों में बसपा ढलान की ओर थी, लेकिन अब इस पार्टी को बचाने के लिए बसपा सुप्रीमो के साथ युवा आकाश आनंद (Aakash anand) भी जुड़ गए हैं। बसपा सुप्रीमो के साथ साये की तरह नजर अपने वाले आकाश कौन हैं? और क्या ये बसपा के अगले उम्मीदवार बनेंगे? आइए जाने।
-
मायावती 2022 विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली हैं और बसपा को मजबूती देने के लिए मैदान में कूद पड़ी हैं। इसे भी पढ़ें-जब लोकसभा में मायावती ने चिल्लाकर कहा था, आरिफ लाल बटन ही दबाना
-
मायावती ने पिछले साल फरवरी महीने में बैठकर पार्टी में एक युवा आकाश आनंद को विशेष स्थान दिया था। खास बात ये है कि आकाश उनके साथ पिछले दो विधानसभा चुनाव के दौरान साये की तरह नजर आए थे।
-
सबसे पहले यह जान लें कि आकाश आनंद मायावती के भाई के बेटे हैं। मायावती ने पिछले साल उन्हें बसपा का नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया था। आकाश आनंद अब पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
-
बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद को पहले बसपा का उपाध्यक्ष बनाया गया था फिर उन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर का पद दिया गया। इसे भी पढ़ें- मायावती बनाम मैडम चीफ मिनिस्टर:हंगामे की क्या है वजह
-
आकाश आनंद ने लंदन के एक बड़े कॉलेज से एमबीए किया है। यूथ को लुभाने के लिए मायावती ने आकाश आनंद को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
-
बसपा में आकाश आनंद एंट्री ने कई सवाल खड़े किए हैं। लेकिन इससे पहले यह जान लें कि आकाश की एंट्री बसपा में अचानक नहीं हुई थी। मायावती ने वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हारने के बाद सहारनपुर की रैली में सुनियोजित तरीके से उनको लॉन्च किया था।
-
लंदन से एमबीए करने वाले मायावती के भतीजे आकाश को बसपा सुप्रीमो ने युवाओं को रिझाने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसे भी पढ़ें- जब मायावती के इस चेहेते मंत्री को बीजेपी नेता के परिवार को आंदोलन में घसीटने पर हुई थी जेल
-
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुकाबले के लिए बसपा सुप्रीमो ने भतीजे को ट्रेंड करना पिछले कई सालों से शुरू कर दिया है।
-
मायावती की इस तैयारी को देखकर ही लोगों को लग रहा है कि बसपा सुप्रीमो का अगला उत्तराधिकारी आकाश आनंद हो सकते हैं।
-
मायावती के हालिया बयान ने बसपा के उत्ताराधिकारी को लेकर सब कुछ साफ कर दिया है। मायावती ने कहा है कि वह बिलकुल स्वस्थ हैं और अभी उन्हें किसी उत्तराधिकारी की जरूरत नहीं।
-
मायावती ने हालांकि यह साफ कर दिया कि जब भी उत्ताराधिकारी की जरूरत होगी वह किसी दलित को ही ये जिम्मेदारी सौंपेंगी। ( All Photos: PTI)
