-
कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। दुनिया भर में लगभग 1.5 लाख लोग इस वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके हैं। भारत में मंगलवार सुबह तक 126 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबरें थीं। इस वायरस के कारण देश में 3 लोग दम भी तोड़ चुके हैं। यह वायरस आम इंसान को ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज को भी अपने चपेट में ले रहा है। अब तक फिल्मी दुनिया से लेकर खेल जगत तक की कई हस्तियां इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इस वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बॉलीवुड और हॉलीवुड में फिल्म और सीरियल्स की शूटिंग पर ब्रेक लग गया है। ऐसा इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए किया गया है।
"गेम ऑफ थ्रोन्स" के एक्टर क्रिस्टोफर भी कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं। क्रिस्टोफर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि नॉर्वे में उन्होंने खुद को फैमिली से अलग कर रखा है। -
'जेम्स बॉन्ड' एक्ट्रेस ओल्गा कुरिलेंको (Olga Kurylenko) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी।
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए 63 वर्षीय टॉम ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान वह इस वायरस के शिकार हुए। ब्रिटिश एक्टर Idris Elba भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सोशल मीडिया के जरिए इद्रिस एल्बा ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम हैंक्स की पत्नी रीटा विल्सन (Rita Wilson) भी कुछ दिन पहले कोरोना वायरस की चपेट में आईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब उनकी हालत में सुधार है।