-

मायावती को अटल बिहारी वाजपेयी अपनी बेटी बताते थे, लेकिन मायावती ने यूपी में सत्ता हाथ से जाते ही केंद्र से बीजेपी की सरकार से भी हाथ खींच लिया था। मायावती हमेशा यह कहती रहीं हैं कि उन्होंने अटल बिहारी की सरकार गिराकर अपना बदला ले लिया था। इतना ही नहीं, बीजेपी से नाराज मायावती ने अटल बिहारी और लाल कृष्ण आडवाणी के बीच मतभेदों का भी खुलासा किया था।
-
मायावती ने साल 1997 और 2002 में बीजेपी के सहयोग से यूपी में अपनी सरकार बनाई थी। इसे भी पढ़ें- जब मायावती ने लोकसभा में चिल्लकार कहा था, आरिफ लाल बटन ही दबाना
-
साल 2002 में जब मायावती से बीजेपी ने एक साल में ही अपना समर्थन वापस ले लिया तो वह बीजेपी से बेहद नाराज हुई थीं।
-
टीवी शो आपकी अदालत में मायावती ने कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जब उन्हें बेटी बनाने के बाद भी उनके साथ न्याय नहीं किया तो उन्होंने भी उनकी सरकार गिरा कर अपना बदला पूरा कर लिया था।
-
मायावती ने कहा कि बीजपी में दो लॉबियां काम करती थीं। एक अटल बिहारी वाजपेयी की और दूसरी लाल कृष्ण आडवाणी की। इसे भी पढ़ें- इस बीजेपी की नेता की मौत पर फूट-फूट कर रोई थीं मायावती
-
मायावती का कहना था कि उनके सत्ता में आते ही कभी अटल बिहारी उन्हें अपनी लॉबी में लाने के लिए प्रयास करते थे तो कभी लाल कृष्ण आडवाणी।
-
मायावती का कहना था कि वह कभी किसी की लॉबी में नहीं गईं, लेकिन अटल बिहारी और लाल कृष्ण आडवाणी की आपसी मतभेद उनसे छुपे नहीं थे।
-
मायावती का कहना था कि वह तो चाहती थीं कि बीजेपी दो नहीं पांच लॉबी बने। इससे फायदा बहुजन समाज पार्टी को ही होता। इसे भी पढ़ें- मायावती ने जब आरएसएस को दिया था दस लाख का अनुदान
-
Photos: PTI