-
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हम सभी चाहते हैं कि हमारा दिमाग हमेशा एक्टिव, फोकस्ड और क्रिएटिव बना रहे। अच्छी बात यह है कि दिमाग को पावरफुल बनाने के लिए किसी बड़ी मशक्कत की जरूरत नहीं होती। (Photo Source: Pexels)
-
कुछ छोटे-छोटे बदलाव और आदतें अपनाकर हम अपने ब्रेन की हेल्थ और क्षमता को आसानी से बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 12 आसान और कारगर टिप्स:
(Photo Source: Pexels) -
यात्रा करें
नई जगहों की यात्रा करने से दिमाग नए अनुभवों से रूबरू होता है। यात्रा करने से न सिर्फ तनाव कम होता है बल्कि आपका माइंड ओपन-माइंडेड और क्रिएटिव भी बनता है। अलग-अलग संस्कृति, लोग और वातावरण ब्रेन को एक्सप्लोर करने और सीखने का मौका देते हैं। (Photo Source: Unsplash) -
हंसें
हंसी सबसे अच्छी दवा है। हंसने से एंडॉर्फिन रिलीज होते हैं, जो आपके दिमाग को रिलैक्स और एनर्जेटिक बनाते हैं। यह न सिर्फ मूड बेहतर बनाता है बल्कि मेमोरी और क्रिएटिविटी को भी बढ़ाता है। (Photo Source: Unsplash) -
संगीत सुनें
संगीत का दिमाग पर गहरा असर पड़ता है। यह आपके मूड को बेहतर करता है, मेमोरी को स्ट्रॉन्ग बनाता है और दिमाग को रिफ्रेश करता है। इसके साथ ही यह एकाग्रता बढ़ाने और स्ट्रेस कम करने में भी मदद करता है। (Photo Source: Unsplash) -
गले लगें
प्रियजनों को गले लगाने से ऑक्सीटोसिन नामक हार्मोन रिलीज होता है, जो दिमाग को रिलैक्स करता है और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करता है। इससे स्ट्रेस कम हो जाता है और दिमाग को सुकून मिलता है। (Photo Source: Unsplash) -
ध्यान करें (Meditation)
रोजाना कुछ मिनट ध्यान करने से दिमाग को शांति मिलती है और ब्रेन पॉवर भी मजबूत होती । यह एकाग्रता और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने में बेहद सहायक है। (Photo Source: Unsplash) -
नेचुरल खाना खाएं
ताजे फल, सब्जियां, नट्स और हेल्दी डाइट दिमाग को जरूरी पोषण देती है। प्रोसेस्ड फूड से बचें और ज्यादा से ज्यादा नैचुरल चीजें खाएं। यह दिमाग के लिए सही न्यूट्रिशन का काम करता है। (Photo Source: Unsplash) -
धूप लें
सुबह की धूप विटामिन D का बेहतरीन स्रोत है। यह ब्रेन हेल्थ को बेहतर बनाती है और मूड को पॉजिटिव रखती है। सुबह की धूप दिमाग को एक्टिव और एनर्जेटिक बनाती है। यह हार्मोनल बैलेंस और मूड सुधारने में भी मददगार है। (Photo Source: Unsplash) -
गहरी नींद लें
रोजाना 7-8 घंटे की अच्छी नींद आपके दिमाग को रिलैक्स करती है और नई जानकारी को याद रखने में मदद करती है। यानी अच्छी और गहरी नींद मेमोरी को मजबूत करती है और दिमाग को थकान से बाहर निकालती है। नींद की कमी सीधे ब्रेन फंक्शन को प्रभावित करती है। (Photo Source: Unsplash) -
पढ़ाई और किताबें
किताबें पढ़ना नई जानकारी और कल्पनाशक्ति को बढ़ाता है। यह दिमाग को हमेशा एक्टिव और शार्प बनाए रखता है। किताबों से नई चीजें सीखना दिमाग को एक्टिव रखता है और सोचने-समझने की क्षमता बढ़ाता है। (Photo Source: Unsplash) -
समाज से जुड़ाव
दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। सोशल कनेक्शन दिमाग़ को खुश, एक्टिव और स्ट्रॉन्ग रखते हैं। (Photo Source: Unsplash) -
मोबाइल डिटॉक्स
मोबाइल पर ज्यादा समय बिताना दिमाग को थका देता है। समय-समय पर फोन से दूरी बनाकर ब्रेन को रिफ्रेश करें। थोड़े समय के लिए फोन से दूरी बनाना ब्रेन को ताजा कर देता है। (Photo Source: Unsplash) -
प्रकृति के बीच टहलें
पेड़ों और हरियाली के बीच टहलना दिमाग को रिलैक्स करता है। नेचर थेरेपी ब्रेन के लिए बेहद फायदेमंद है। यह मानसिक शांति और रचनात्मक सोच को बढ़ाता है। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: बच्चों की आंखों और दिमाग के लिए फायदेमंद हैं 5 मिनट की ये एक्सरसाइज, मेमोरी और कंसंट्रेशन बढ़ाने में मिलेगी मदद)
