-
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सेलेब्स का भी शानदार लुक खूब सुर्खियों में हैं। अब एक्ट्रेस और मॉडल रूचि गुज्जर का भी लुक इस वक्त काफी चर्चा में हैं। आइए जानते हैं कौन हैं रुचि गुज्जर? (Photo: Ruchi Gujjar/Insta)
-
रुचि गुज्जर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जब शामिल हुईं तो हर कोई उन्हें ही देखता रह गया। इस दौरान उनका देसी अंदाज देखने को मिला। (Photo: Ruchi Gujjar/Insta)
-
कान्स के रेड कार्पेट पर रुचि गुज्जर क्लासिक राजस्थानी ब्राइडल लुक में नजर आईं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके ज्वेलरी की हो रही है। (Photo: Ruchi Gujjar/Insta)
-
दरअसल, रुचि गज्जर ने कुंदन का एक नेकलेस पहना था जिसमें लाल कमल का डिजाइन था। इसकी खास बात यह थी कि इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोटो लगी हुई थी। (Photo: Ruchi Gujjar/Insta)
-
नेकलेस को लेकर अभिनेत्री ने बताया कि यह हार सिर्फ आभूषण नहीं बल्कि ताकत है जो विश्व मंच पर भारत के उदय का प्रतीक है। इसे कान्य में पहनकर मैं हमारे प्रधानमंत्री को सम्मानित करना चाहती थी जिनके नेतृत्व ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। (Photo: Ruchi Gujjar/Insta)
-
रुचि गुज्जर एक राजस्थानी हैं जिनका जन्म मेहरा गुज्जरवास खेड़ी गांव में हुआ। उन्होंने जयपुर के महारानी कॉलेस से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद वो एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गईं। (Photo: Ruchi Gujjar/Insta)
-
रुचि गुज्जर ‘जब तू मेरी ना रही’, ‘होली में चोर’ और ‘एक लड़की’ जैसे म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। (Photo: Ruchi Gujjar/Insta)
-
एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने में रुचि गुज्जर को काफी कठिनाईयों को सामना करना पड़ा। क्योंकि वो एक गुज्जर परिवार से आती हैं जहां परंपरागत रूप से महिलाओं को ऐसे करियर चुनने की आजादी नहीं होती है। (Photo: Ruchi Gujjar/Insta)
-
हालांकि, रुचि गुज्जर को घर वालों खूब साथ मिला। उनके माता-पिता उनके करियर से खुश हैं। (Photo: Ruchi Gujjar/Insta) Cannes में मौनी रॉय ने लूटी महफिल, आपको कैसा लगा उनका ये लुक
