Cannes में मौनी रॉय ने लूटी महफिल, आपको कैसा लगा उनका ये लुक

May 20, 2025, 11:26 AM
Photo Credit : ( @imouniroy/Insta )

दुनिया के सबसे चर्चित फिल्म समारोह में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सितारों का भी जलवा देखने को मिल रहा है।

Photo Credit : ( @imouniroy/Insta )

कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्टेप पर जब मौनी रॉय पहुंची तो हर कोई उनके लुक को देखता रह गया।

Photo Credit : ( @imouniroy/Insta )

अदाकारा ने सोशल मीडिया पर कान्स फिल्म फेस्टिवल की अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है।

Photo Credit : ( @imouniroy/Insta )

इन तस्वीरों में मौनी रॉय को ग्लैमर लुक देखने को मिल रहा है।

Photo Credit : ( @imouniroy/Insta )

इन फोटोज को साझा करते हुए अदाकारा ने कैप्शन में लिखा है 'कान्स में एक स्पेशल नाइट'।

Photo Credit : ( @imouniroy/Insta )

मौनी रॉय ने ब्लैक और ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Photo Credit : ( @imouniroy/Insta )

उनका ये गाउन थाई हाई स्लिट है जिसमें वो अपने थाई फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

Photo Credit : ( @imouniroy/Insta )

इसके साथ मौनी रॉय ने तीन लेयर्ड डायमंड नेकलेस और ब्लू पर्ल रिंग कैरी किया है। अदाकारा ने स्लीक हेयर बन और न्यूड मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वो कमाल की लग रही हैं।

Photo Credit : ( @imouniroy/Insta )