-
करीना कपूर खान से लेकर आलिया भट्ट तक अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। खासकर प्रेग्नेंसी के बाद इन अभिनेत्रियों ने जिस तरह से अपनी फिटनेस पर काम किया उसकी सराहना हर किसी ने की। (Photo: Rupal Sidhpura Faria/FB) बॉबी देओल से बादशाह तक, ये 9 सितारे रेस्टोरेंट से भी खूब कमाते हैं पैसा
-
लेकिन यह बहुत ही कम लोगों को पता है कि इन एक्ट्रेसेस को फिट रखने में अहम भूमिका एक फिटनेस ट्रेनर निभाती हैं। अनुराग कश्यप से लेकर सैफ अली खान तक इस ट्रेनर से फिट रहने के गुण सीखते हैं। आइए जानते हैं कौन हैं? (Photo: Rupal Sidhpura Faria/FB)
-
दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि रूपल सिद्धपुरा फरिया हैं जो एक जानी मानी योग और फिटनेस ट्रेनर हैं। रूपल फिल्म सेलिब्रिटी को योग सिखाने के लिए मशहूर है। (Photo: Rupal Sidhpura Faria/FB)दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि रूपल सिद्धपुरा फरिया हैं जो एक जानी मानी योग और फिटनेस ट्रेनर हैं। रूपल फिल्म सेलिब्रिटी को योग सिखाने के लिए मशहूर है।
-
रूपल सिद्धपुरा फरिया के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि वह बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारों को फिटनेस ट्रेनिंग देती हैं। (Photo: Rupal Sidhpura Faria/FB) विक्की कौशल से सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, साल 2025 में इन 7 सेलेब्स के घर गूंजी किलकारियां
-
करीना कपूर, आलिया सोहा अली खान और लीजा हेडन की प्रेगनेंसी के दौरान रूपल सिद्धपुरा फरिया ने योग ट्रेनिंग दी थी। (Photo: Rupal Sidhpura Faria/FB)
-
इसके साथ ही सैफ अली खान को वजन कम करने और उनके शरीर का लचीलापन बढ़ाने के लिए भी रूपल योग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग दे चुकी हैं। (Photo: Rupal Sidhpura Faria/FB)
-
सुनील शेट्टी, जोया अख्तर, रितेश देशमुख और जैकी भगनानी के अलावा कई सितारे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए रूपल से फिटनेस ट्रेनिंग ले चुके हैं। (Photo: Rupal Sidhpura Faria/FB)
-
इन दिनों अनुराग कश्यप अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं। उनकी भी फिटनेस गुरु कोई और नहीं बल्कि रूपल सिद्धपुरा फरिया हैं। इसके अलावा कई बड़े बिजनेसमैन को भी ट्रेनिंग दे चुकी हैं। (Photo: Rupal Sidhpura Faria/FB) Year Ender 2025: सैफ अली खान से रवीना टंडन तक के बच्चे, इस साल इन स्टारकिड्स ने बॉलीवुड में किया डेब्यू