-

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर में से एक एसएस राजामौली की अगली फिल्म वाराणसी है जो इस वक्त काफी चर्चा में है। फिल्म वाराणसी में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी हैं। (Photo: @priyankachopra/Insta) थप्पड़ कांड से लेकर तलाक तक की अफवाहें, जब विवादों में रहे गोविंदा
-
प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर फिल्म के स्टार कास्ट की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो महेश बाबू के साथ फोटो क्लिक करवाती दिखीं। (Photo: @priyankachopra/Insta)
-
फिल्म वाराणसी के टीजर में महेश बाबू हाथ में त्रिशूल थामे बैल पर सवार नजर आ रहे हैं। (Photo: @priyankachopra/Insta)
-
प्रियंका चोपड़ा ने जो तस्वीरें साझा की है उसमें वह फिल्म के स्टार कास्ट के साथ नजर आ रही हैं। (Photo: @priyankachopra/Insta) किस बात से डरते हैं बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र, दूर जाने का सताता है डर
-
प्रियंका चोपड़ा के साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आ रहे हैं। (Photo: @priyankachopra/Insta)
-
इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है जिसमें वो बेहद ही सिजलिंग लुक देती दिखीं। (Photo: @priyankachopra/Insta)
-
इस आउटफिट में देसी गर्ल एक से बढ़कर एक पोज देती दिखीं। (Photo: @priyankachopra/Insta) धर्मेंद्र की पुरानी तस्वीरें, जवानी के दिनों में कुछ यूं दिखते थे?
-
कुछ समय पहले ही वाराणसी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के किरदार और लुक साझा किया गया। इस फिल्म में अभिनेत्री मंदाकिनी के किरदार में नजर आएंगी। (Photo: @priyankachopra/Insta)
-
वाराणसी फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं जो कुंभ के किरदारम में नजर आएंगे। (Photo: @priyankachopra/Insta)
-
इस फिल्म महेश बाबू डबल रोल में होंगे। एक किरदार रुद्र का होगा और दूसरा राम के रोल में नजर आएंगे। (Photo: @priyankachopra/Insta) फिल्मों में आने से पहले क्या करते थे धर्मेंद्र, कैसे बने सिनेमा के ‘ही-मैन’, जानें दिलचस्प किस्से