-

सिने प्रेमियों के लिए अगस्त का महीना बेहद ही खास है। इस महीने में कई बड़े सितारों की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। सिने प्रेमियों को लेकर खासकर 2, 9 और 15 अगस्त को एंटरटेनमेंट का धमाका देखने को मिलने वाला है। (@thejohnabraham/Insta)
-
इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार, संजय दत्त से लेकर अजय देवगन तक के बीच महा घमासान देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं अगस्त में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही हैं और किन सितारों के बीच टक्कर देखने को मिलेगा। (@janhvikapoor/Insta)
-
औरों में कहां दम था
दर्शकों को एक बार फिर से बड़े परदे पर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी म्यूजिकल रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ 2 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसी दिन एक और बड़ी फिल्म रिलीज हो रही हैं। (@Ajay Devgn/FB) -
उलझ
2 अगस्त को ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की बॉक्स ऑफिस पर ‘औरों में कहां दम था’ और ‘उलझ’ में कौन बाजी मारता है। (@janhvikapoor/Insta) -
घुसपैठिया
उर्वशी रौतेला की भी फिल्म अगस्त महीने में ही सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। एक्ट्रेस की फिल्म ‘घुसपैठिया’ 9 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसी दिन एक और फिल्म रिलीज हो रही है। (@Urvashi Rautela/FB) -
आलिया बसु गायब हैं
विनय पाठक, राइमा सेन और सलीम दीवान स्टारर फिल्म ‘आलिया बसु गायब हैं’ भी 9 अगस्त को ही रिलीज हो रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर ‘घुसपैठिया’ और इस फिल्म के बीच टक्कर देखने को मिलेगा। (@imsalimdiwan/Insta) -
स्त्री 2
अगस्त में 15 तारीख बेहद ही खास है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। ऐसे में कौन सी फिल्म बाजी मारती है ये देखना दिलचस्प होगा। इस दिन राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ रिलीज हो रही है जिसका मुकाबला कई फिल्मों से होगा। (@Shraddha Kapoor/FB) -
वेदा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘वेदा’ भी रिलीज हो रही है। (@thejohnabraham/Insta) -
खेल खेल में
अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है। इससे पहले भी अभिनेता की कई फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं। ऐसे में 15 अगस्त को जहां कई फिल्में रिलीज हो रही हैं तो वहीं साथ में अक्की की ‘खेल खेल में’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय कुमार के ऊपर लगे फ्लॉप फिल्मों का टैग खत्म होता है या फिर बरकरार रहता है। (@Akshay Kumar/FB) -
डबल इस्मार्ट
साउथ की फिल्में इन दिनों पैन इंडिया जमकर कलेक्शन कर रही हैं। ऐसे में 15 अगस्त को ही तेलुगू साइंस फिक्शन फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म में संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में हैं। ऐसे में एक ही दिन सिनेमाघरों में संजय दत्त, राजकुमार राव, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड सितारों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। (@duttsanjay/Insta) -
ये साउथ फिल्म भी 15 अगस्त को होगी रिलीज
इसके साथ ही साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कलाकारों में से एक चियान विक्रम की फिल्म ‘थंगालान’ भी 15 अगस्त को ही रिलीज हो रही है। (यह भी पढ़ें- ‘पुष्पा 2’ से ‘सिंघम अगेन’ तक, बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी ये बॉलीवुड और साउथ की बड़ी फिल्में)