-
Sonu Sood: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए इन दिनों एक मसीहा बन गए हैं। उन्होंने शहरों में फंसे तमाम मजदूरों को अपने खर्चे पर उनके घर सुरक्षित पहुंचाया है। इस कार्य के लिए उन्होंने किसी से भी मदद की अपील नहीं है। सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। लोग उन्हें एक रील से अब रियल हीरो बता रहे हैं। लॉकडाउन के मुश्किल हालात में गरीबों की सहायता करने के बाद सोनू सूद केरल में फंसी गर्ल्स की मदद के लिए भी आगे आए हैं। ऐसे में आम आदमी से लेकर सरकार तक सब उनके कामों की सराहना कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन सोनू सूद ने अपने पैसों से गरीबों की इतनी सहायता की है कभी वे महज 5500 रुपए की राशि लेकर मायानगरी में आए थे। आइए जानते हैं सोनू के संघर्ष के दिनों की कहानी खुद सूद की जुवानी। (All Photos- facebook)
-
सोनू सूद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत दिल्ली में मॉडलिंग से की थी। उनका प्लान था कि वह कुछ पैसे जमा करें और उसके बाद मुंबई रवाना होंगे। सोनू ने बताया कि दिल्ली में एक डेढ़ साल तक शोज करने के बाद उन्होंने साढ़े पांच हजार रुपये जमा कर लिए थे और उन्हें लगा कि इतने पैसे में वह एक महीने सर्वाइव कर जाएंगे। तो उतनी राशि लेकर वो मायानगरी रवाना हो गए।
आगे सोनू कहते हैं कि उनकी 5 हजार की राशि मायानगरी में महज 5 से 6 दिन में खत्म हो गई। इसके बाद दिमाग में ख्याल आया कि अब तो घर से मदद लेनी पड़ेगी। हालांकि इसी मुश्किल भरे वक्त में सोनू के साथ वो हुआ जिसकी वे उम्मीद लगाए बैठे थे। यानी उन्हें उनका पहला ब्रेक मिल गया। तब उन्हें एक विज्ञापन के लिए कॉल आया जिससे उन्हें 2000 रुपये प्रतिदिन मिले लगे। सोनू कहते हैं कि पहले उन्हें लगा कि इस एड को करने के बाद लोग उन्हें पहचानने लगेंगे। बाद में सोनू ने जब नोटिस किया तो देखा उनके जैसे 10-20 और बॉडी वाले लड़के वहां पहले से खड़े थे और सोनू सूद खुद विज्ञापन में पीछे कहीं ड्रम बजाते नजर आ रहे थे। इस सीन में उन पर खुद की ही नजर नहीं गई तो भला दूसरे उन्हें क्या ही पहचानेंगे। बकौल सोनू जब वह मुंबई आए थे तब काम के लिए दूसरों से उम्मीद लगाते थे। उस दौरान उनसे कोई भी एक्टर नहीं मिलता था और मिल भी गया तो डिमोटिवेट करके जाता था। कोई कहता था कि तुम हीरो बनने आए हो वापस चले जाओ तुमसे नहीं हो पाएगा। सोनू ने बताया कि वह कभी भी दूसरों से प्रभावित नहीं हुए और अपने आत्मविश्वास को बरकरार रखा। अब उन्हीं सोनू सूद की देशभर सराहना कर रहा है। प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे अभिनेता सोनू सूद को गवर्नर से भी शाबाशी मिली है। -
बता दें कि सोनू सूद लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचा रहे हैं। वह खुद भी मजदूरों को बस में बिठाकर आते हैं। जरूरतमंदों के लिए उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया है।
-
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा- 'आपके काल्स और मैसेज हमें इस रफ्तार से आ रहे हैं कि हो सकता है हमारे tollfree नंबर तक आप नहीं पहुंच सकें.. ऐसा हो तो आप डायरेक्ट इस नंबर पर अपनी सूचना WhatsApp 9321472118 पर मैसेज कर सकते हैं। कृपया इस नंबर पर कॉल ना करें। सिर्फ मैसेज भेजें।'
सोनू सूद हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलूगू, कन्नड़ और इंग्लिश फिल्म में भी काम कर चुके हैं। सोनू अपनी बॉडी बिल्डिंग के लिए भी पहचाने जाते हैं।
