-
सोनू सूद की इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इसका बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला राम चरण की मच अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ से है। (Photo: Sonu Sood/FB)
-
सोनू सूद ने ऐलान किया है कि ओपनिंग डे पर फिल्म की टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपए होगी और कमाई की पूरी रकम वो दान कर देंगे। (Photo: Sonu Sood/FB)
-
इस फिल्म के अलावा कई और कलाकार हैं जो मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि ये फिल्म बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हुई है। (Photo: Sonu Sood/FB)
-
फतेह की शूटिंग मार्च 2023 में शुरू हुई थी। फिल्म की अधिकतर शूटिंग पंजाब में हुई है। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 में खत्म हो गई थी। यानी इसे बनाने में सिर्फ 7 महीने का समय लगा था। (Photo: Sonu Sood/FB) शहनाज गिल ने शिल्पा शेट्टी को बताया 67 किलो से 55KG की कैसे हुईं?
-
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका में जैकलीन फर्नांडीस हैं जो खुशी के किरदार में नजर आएंगी। (Photo: Sonu Sood/FB) -
इनके अलावा फतेह में विजय राज, नसीरुद्दीन शाह, दिव्येंदु भट्टाचार्य, प्रकाश बेलावाड़ी, शिव ज्योति राजपूत और सूरज जुमानी जैसे कलाकार नजर आएंगे। (Photo: Sonu Sood/FB)
-
फिल्म फ़तेह में सोनू सूद एक पूर्व-विशेष ऑपरेशन अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में जैकलीन फर्नाडिस एक हैकर की भूमिका में नजर आएंगी। (Photo: Sonu Sood/FB) Netflix पर एक ही वेब सीरीज के तीन सीजन कर रहें ट्रेंड, ये हैं 10 सबसे अधिक देखे जाने वाली सीरीज